आज पारस गुट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
लोजपा में टूट हो चुकी है. दिल्ली में चिराग पासवान बैठे हैं और पटना में सियासी ऊबाल है. इसी बीच पशुपति पारस पटना पहुंच चुके हैं. आज वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेंगे. इसमें अध्यक्ष पद का फैसला भी होगा.
बिहार में बाढ़ की स्थिति
नेपाल में हो रही लगातार बारिश की वजह से प्रदेश में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पश्चिम चंपारण में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है. गोपालगंज और सारण में भी इसका असर देखा जा रहा है. कमला बलान खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.
आज भी बारिश की संभावना
प्रदेश भर में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटे तक गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गयी है.
सीएम नीतीश बाढ़ की स्थिति पर कर सकते हैं बैठक
जिस प्रकार से राज्य में बाढ़ के हालात बने हैं उससे प्रशासन सकते में आ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस पर नजर बनाए हुए हैं. किस प्रकार से इस आपदा से निपटा जाए इस पर वह बैठक कर सकते हैं. साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश भी दे सकते हैं.
कोरोना और ब्लैक फंगस की स्थिति पर नजर
वैसे तो बिहार में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. लेकिन ब्लैक फंगस ने चिंता बढ़ा दी है. राज्यभर में कितने मरीज सामने आते हैं और कितने ठीक होते हैं इस पर हमारी नजर रहेगी.
राज्य भर में चल रहा वैक्सीनेशन
कोरोना पर पूर्ण काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन ही एक मात्र इलाज उभरकर सामने आया है. ऐसे में प्रदेश भर में लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. आज कितना वैक्सीनेशन होता है और इससे डरने वाले लोगों को अधिकारी कितना समझा पाते हैं इस पर हमारी नजर रहेगी.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में करेंगे कांग्रेस नेताओं से मुलाकात
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज नई दिल्ली में हैं, वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. चर्चा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार करने को लेकर बात कर सकते हैं. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
आज से केरल में लॉकडाउन में ढील
आज 17 जून से केरल में लागू लॉकडाउन में छूट देने की बात राज्य की सरकार ने कही है. सरकार ने इस दिन से दुकानों को खोलने के समय में बदलाव किया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
आज से RBI का 40,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वृहस्पतिवार को सरकारी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण कार्यक्रम (जी-एसएपी 1.0) के तहत 40,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार में खरीद की तीसरे चरण की घोषणा की. यह खरीद परिचालन 17 जून को होगा. इस पहल का मकसद बांड प्रतिफल को स्थिर और व्यवस्थित रखना है.