ETV Bharat / city

सरकारी कर्मियों की लापरवाही से नल जल योजना फ्लॉप, मसौढ़ी में लगातार हो रहा प्रदर्शन - Chief Minister Nitish Kumar

पटना में सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से नल जल योजना फ्लॉप होते साफ नजर आ रही है. पुराने वार्ड सदस्यों द्वारा किए गए नल जल का हाल बुरा है. पानी के लिए कोहराम मचा हुआ है, चारों तरफ हंगामा विरोध प्रदर्शन हो रहा है.पढ़ें पूरी खबर...

सरकारी कर्मियों की लापरवाही से नल जल योजना फ्लॉप
सरकारी कर्मियों की लापरवाही से नल जल योजना फ्लॉप
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 2:57 PM IST

पटना: बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हर घर नल जल योजना. पटना के ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से फ्लॉप साबित (Nal Jal Yojana flopped in patna Rural areas) हो रही है. इसके पीछे सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है, सरकार ने हर घर नल जल के तहत विभिन्न वार्डों में नल जल तो लगा दिया लेकिन आज तक उस नल जल से कहीं पानी नसीब नहीं हो रहा है तो कहीं पानी टंकी का टावर नहीं लगा है तो कहीं पाइप ही नहीं बिछा है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में पेयजल के लिए त्राहिमाम, एक चापाकल से सैकड़ों लोग भरते हैं पानी

पुराने वार्ड सदस्यों द्वारा किए कामों की समीक्षा अब तक नहीं: ऐसे में गांव में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में अब गांव से लेकर शहर तक नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण भी मुख्यालय पहुंचकर विरोध जता रहे हैं. सात निश्चय पार्ट वन के तहत हर घर नल जल का सपना अभी भी अधूरा है, पंचायत चुनाव होने के बाद पुराने वार्ड सदस्यों द्वारा किए गए कामों की समीक्षा भी अभी तक नहीं हुई है, ऐसे में पदाधिकारियों की लापरवाही और पुराने वार्ड सदस्यों द्वारा किए गए नल जल का हाल बुरा है.

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि कर रहे विरोध प्रदर्शन : अब आम आवाम परेशान हैं पानी के लिए कोहराम मचा हुआ है, चारों तरफ हंगामा विरोध प्रदर्शन हो रहा है, ऐसे में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया जा रहा है कि पुराने वार्ड सदस्यों की कार्यों की समीक्षा कर उन्हें जल्दी उनके बकाया पैसे को नए वार्ड सदस्यों को देते हुए काम को पूरा कराया जाए.

इन पंचायतों में अभी भी काम है अधूरा : विभिन्न प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारी की लापरवाही और उदासीनता के कारण गांव गांव में बने हुए नल जल योजना अभी भी अधूरा दिख रहा है. ऐसे में अब नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अब कमर कस लिया है और गांव से लेकर शहर तक विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. मसौढ़ी प्रखंड में बेर्रा, भगवानगंज, चपौर दौलतपुर समेत कई पंचायतों में काम अभी भी अधूरा है.

ये भी पढ़ें- सारण में रेलवे कॉलोनियों की स्थिति दयनीय, रहवासियों को शुद्ध पेयजल भी मयस्सर नहीं


पटना: बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हर घर नल जल योजना. पटना के ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से फ्लॉप साबित (Nal Jal Yojana flopped in patna Rural areas) हो रही है. इसके पीछे सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है, सरकार ने हर घर नल जल के तहत विभिन्न वार्डों में नल जल तो लगा दिया लेकिन आज तक उस नल जल से कहीं पानी नसीब नहीं हो रहा है तो कहीं पानी टंकी का टावर नहीं लगा है तो कहीं पाइप ही नहीं बिछा है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में पेयजल के लिए त्राहिमाम, एक चापाकल से सैकड़ों लोग भरते हैं पानी

पुराने वार्ड सदस्यों द्वारा किए कामों की समीक्षा अब तक नहीं: ऐसे में गांव में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में अब गांव से लेकर शहर तक नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण भी मुख्यालय पहुंचकर विरोध जता रहे हैं. सात निश्चय पार्ट वन के तहत हर घर नल जल का सपना अभी भी अधूरा है, पंचायत चुनाव होने के बाद पुराने वार्ड सदस्यों द्वारा किए गए कामों की समीक्षा भी अभी तक नहीं हुई है, ऐसे में पदाधिकारियों की लापरवाही और पुराने वार्ड सदस्यों द्वारा किए गए नल जल का हाल बुरा है.

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि कर रहे विरोध प्रदर्शन : अब आम आवाम परेशान हैं पानी के लिए कोहराम मचा हुआ है, चारों तरफ हंगामा विरोध प्रदर्शन हो रहा है, ऐसे में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया जा रहा है कि पुराने वार्ड सदस्यों की कार्यों की समीक्षा कर उन्हें जल्दी उनके बकाया पैसे को नए वार्ड सदस्यों को देते हुए काम को पूरा कराया जाए.

इन पंचायतों में अभी भी काम है अधूरा : विभिन्न प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारी की लापरवाही और उदासीनता के कारण गांव गांव में बने हुए नल जल योजना अभी भी अधूरा दिख रहा है. ऐसे में अब नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अब कमर कस लिया है और गांव से लेकर शहर तक विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. मसौढ़ी प्रखंड में बेर्रा, भगवानगंज, चपौर दौलतपुर समेत कई पंचायतों में काम अभी भी अधूरा है.

ये भी पढ़ें- सारण में रेलवे कॉलोनियों की स्थिति दयनीय, रहवासियों को शुद्ध पेयजल भी मयस्सर नहीं


Last Updated : Aug 26, 2022, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.