पटना: बिहार में एक तरफ अपराधी बेखौफ होकर लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ आम लोगों में भी कानून का भय नहीं दिख रहा है. कई जिलों में मॉब लिंचिंग की घटना देखने को मिली है, जहां लोग कानून को अपने हाथ में लेकर आरोपी की जमकर पिटाई कर रहे हैं.
गया में बेरहम भीड़
बिहार के गया में तो एक शख्स को बांधकर, इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई. पिटाई के वक्त शख्स बार-बार रहम की भीख मांगता रहा लेकिन सिर पर खून सवार उग्र लोगों ने उसकी एक ना सुनी. घटना के बाद पुलिस ने 3 लोग को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार: रोता रहा, चिल्लाता रहा, बेरहम भीड़ ने रात के अंधेरे में चोर समझकर मार डाला
चोरी के आरोप ये युवक की पिटाई
वहीं सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग बाजार में भी लोगों ने आलू खरीदने आए एक युवक की बांधकर जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान युवक अपनी बेगुनाही की गुहार लगाता रहा लेकिन गुस्साए लोग नहीं माने.
मुजफ्फरपुर में दिखा भीड़ का तालिबानी रुप
मुजफ्फरपुर में भी भीड़ ने अपना तालिबानी रुप दिखाया. यहां पर सड़क हादसे के एक आरोपी चालक समेत दो लोगों को पहले पेड़ से बांध दिया और करीब एक घंटे तक हैवानियत दिखाते रहे. हालांकि बाद में किसी ने पुलिस को इस अमानवीय घटना की सूचना दी और दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया गया.
ये भी पढ़ें- बार-बार बोलता रहा- मैं हूं बेगुनाह, फिर भी रस्सी से बांध कर मारते रहे लोग
बेगूसराय में दिखा भीड़ का क्रूर चेहरा
इधर, बेगूसराय में भी भीड़ का क्रूर चेहरा दिखा. यहां पर लोगों ने टेम्पो से हुई टक्कर के आरोपी ट्रक ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकाला. गनीमत ये रही कि इस बार सही समय पर पुलिस पहुंच गई और शख्स भीड़ का शिकार होने से बच गया.