अजमेर/पटनाः सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान (Mohammad Jama Khan) ने जियारत की. जियारत के बाद बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विकास पुरुष हैं. उन्हें बिहार की ही नहीं बल्कि पूरे देश की बागडोर सौंपी जानी चाहिए, ताकि देश में अमन-चैन और भाईचारा कायम हो सके.
इसे भी पढे़ं- नीतीश के मंत्री जमा खान का बड़ा बयान, हमारे पूर्वज हिंदू... धर्म बदलकर बने मुसलमान
बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान अपने राजनीति बयानों से सुर्खियों में रहे हैं. धर्म परिवर्तन के सवाल पर बेबाकी से जवाब देने वाले मोहम्मद जमां खान रविवार रात अजमेर में थे. यहां उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. मजार ए शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर उन्होंने बिहार ही नहीं देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी.
इसके बाद बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. बिहार के विकास और उनकी नीतियों को लेकर पूरा देश प्रेरणा लेता है. मैंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दुआ की है कि नीतीश कुमार को बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की बागडोर दी जाए.
इसे भी पढ़ें- आपत्तिजनक वीडियो प्रकरणः निलंबित DSP और महिला कांस्टेबल को भेजा जेल
जमा खान ने बताया कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति से उन्होंने अब तक का सफर तय किया है. राजनीति में काफी संघर्ष किए हैं. शुरुआती दौर से ही वे कई बार ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए आते रहे हैं. यहां मिली दुआओं की बदौलत ही वह विधायक और फिर मंत्री के पद तक पहुंचे हैं.
उन्होंने बताया कि हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ है, और यहां मिली दुआओं की बदौलत ऑपरेशन सक्सेज भी रहा है. ख्वाजा गरीब नवाज का शुक्रिया अदा करने के लिए बिहार से अजमेर आए हैं. मंत्री मोहम्मद जमा खान को खादिम सैयद अनवर अफरीदी ने दरगाह में जियारत करवाई और उन्हें तबर्रुक भेंट किया.