ETV Bharat / city

बिहार चुनाव में करोड़पति प्रत्याशियों की भरमार, JDU की महिला उम्मीदवार सबसे अमीर तो नरेश दास हैं गरीब - बिहार चुनाव में अमीर प्रत्याशी

बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिला किया जा चुका है. 71 सीटों के लिए कुल 1065 प्रत्याशी चुनावी ताल ठोक रहे हैं. इनमें से 153 प्रत्याशी करोड़पति हैं.

millionaires candidate in bihar election
कौशल यादव, राजेश कुमार, मनोरमा देवी
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:16 PM IST

पटना: बिहार चुनाव में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. इस चरण के लिए 71 सीटों पर कुल 1065 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. इनमें 153 प्रत्याशी करोड़पति हैं. इस चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी JDU में है.

बिहार के चुनावी महासमर में करोड़पतियों उम्मीदवारों की भरमार है. 1065 उम्मीदवारों में करोड़पति प्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त है. इसमें एनडीए से लेकर यूपीए तक के उम्मीदवार शामिल हैं. एनडीए के करीब 60 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है, जबकि महागठबंधन के पास एक 58 प्रतिशत उम्मीदवार हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी के 25 सदस्य भी करोड़पति हैं.

1065 में से 153 करोड़पति

पहले चरण में 1065 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कुल 153 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है. जेडीयू ने इस बार करीब 25 करोड़पतियों को टिकट दिया है. जबकि आरजेडी की तरफ से 29 करोड़पतियों ताल ठोक रहे हैं.

जेडीयू की मनोरमा देवी सबसे अमीर

करोड़पतियों में सबसे अमीर हैं अतरी से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी जिनकी संपत्ति 53.19 करोड़ है. वहीं, दूसरे स्थान पर कुटुंबा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार हैं, जिनकी संपत्ति 33.65 करोड़ है. जबकि तीसरे स्थान पर नवादा से जेडीयू के कौशल यादव हैं, जिनकी संपत्ति 26.13 करोड़ है.

  • जमुई में बोले तेजस्वी- नीतीश कुमार ने 'तीर' से गरीबों-नौजवानों को किया छलनीhttps://t.co/wCo4JXWckt

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरेश दास सबसे गरीब उम्मीदवार

बात करें गरीब प्रत्याशियों की तो इसमें सुल्तानगंज से SUCI कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार नरेश दास की संपत्ति सिर्फ 3500 रुपए की है. वहीं, कुटुंबा के जाप उम्मीदवार अनिल कुमार सिर्फ 7 हजार हैं. जबकि वजीरगंज से शिवसेना प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार सिंह के पास महज 15 हजार ही है.

पटना: बिहार चुनाव में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. इस चरण के लिए 71 सीटों पर कुल 1065 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. इनमें 153 प्रत्याशी करोड़पति हैं. इस चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी JDU में है.

बिहार के चुनावी महासमर में करोड़पतियों उम्मीदवारों की भरमार है. 1065 उम्मीदवारों में करोड़पति प्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त है. इसमें एनडीए से लेकर यूपीए तक के उम्मीदवार शामिल हैं. एनडीए के करीब 60 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है, जबकि महागठबंधन के पास एक 58 प्रतिशत उम्मीदवार हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी के 25 सदस्य भी करोड़पति हैं.

1065 में से 153 करोड़पति

पहले चरण में 1065 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कुल 153 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है. जेडीयू ने इस बार करीब 25 करोड़पतियों को टिकट दिया है. जबकि आरजेडी की तरफ से 29 करोड़पतियों ताल ठोक रहे हैं.

जेडीयू की मनोरमा देवी सबसे अमीर

करोड़पतियों में सबसे अमीर हैं अतरी से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी जिनकी संपत्ति 53.19 करोड़ है. वहीं, दूसरे स्थान पर कुटुंबा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार हैं, जिनकी संपत्ति 33.65 करोड़ है. जबकि तीसरे स्थान पर नवादा से जेडीयू के कौशल यादव हैं, जिनकी संपत्ति 26.13 करोड़ है.

  • जमुई में बोले तेजस्वी- नीतीश कुमार ने 'तीर' से गरीबों-नौजवानों को किया छलनीhttps://t.co/wCo4JXWckt

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरेश दास सबसे गरीब उम्मीदवार

बात करें गरीब प्रत्याशियों की तो इसमें सुल्तानगंज से SUCI कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार नरेश दास की संपत्ति सिर्फ 3500 रुपए की है. वहीं, कुटुंबा के जाप उम्मीदवार अनिल कुमार सिर्फ 7 हजार हैं. जबकि वजीरगंज से शिवसेना प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार सिंह के पास महज 15 हजार ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.