पटनाः जिले का सबसे प्राचीनतम और गौरवशाली विद्यालय मिलर हाई स्कूल मंगलवार को 100 वां वर्षगांठ मना रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद नवल किशोर यादव और विधायक संजीव चौरसिया रहे. जहां उन्होंने स्कूल के विकास के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की.
पार्षद नवल किशोर यादव और विधायक संजीव चौरसिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया. समारोह में स्कूल के बच्चों मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसकी शुरुआत पारम्परिक सरस्वती वंदना से किया गया. स्थापना दिवस के मौके पर छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिसे वहां मौजूद लोगों ने खूब सराहा. स्थापना दिवस के मौके पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है जहां पर डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और शुगर आदि की जांच और दवाएं मुफ्त में दी जा रही है.
कई सम्मानित लोग कार्यक्रम में पहुंचे
बता दें कि ये वही मिलर हाई स्कूल है जो अभी तक शहीद देवी पद चौधरी के नाम से हुआ करता था. शहीद देवी पद चौधरी सचिवालय में झंडा फहराते वक्त अंग्रेजों के गोली का शिकार हो गए थे. उन्हीं के नाम पर 1965 में इस विद्यालय का नामकरण हुआ था. आज स्थापना दिवस को लेकर इस विद्यालय से जुड़े कई डॉक्टर इंजीनियर प्रोफेसर एवं पॉलिटिशियन इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं.