ETV Bharat / city

बिहार में डेढ़ करोड़ घरों में फहराया जाएगा तिरंगा, कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में तैयारी की हुई समीक्षा - आजादी के अमृत महोत्सव

75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राज्य में डेढ़ करोड़ घरों में राष्ट्रीय झंडा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Har Ghar Tiranga
Har Ghar Tiranga
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 9:42 PM IST

पटनाः आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा कार्यक्रम (Meeting In Patna For Har Ghar Tiranga) के तहत राज्य में डेढ़ करोड़ घरों में राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा. इसे लेकर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में मुख्य सचिव के साथ राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बताया गया कि डेढ़ करोड़ परिवारों में राष्ट्रीय झंडा फहराने का लक्ष्य है.

पढ़ें-Har Ghar Tiranga: 17 सालों से लोगों के बीच तिरंगा बांटते हैं रौशन हिंदुस्तानी, इससे हुए थे प्रभावित

जीविका समूह में तैयार हो रहा है तिरंगाः जिलों में जीविका दीदियां तिरंगा तैयार करने में जुटा हुआ है. सहकारिता विभाग की ओर से बताया गया कि झंडा निर्माण कार्य बुनकर सहकारी समितियों के माध्यम से आरंभ किया जा चुका है, जिसे जिलों में खरीदा जा सकता है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा और एएनएम के माध्यम से झंडा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.


ओपी चेक प्वाइंट पर भी फराया जायेगा तिरंगाः बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि पुलिस विभाग सभी थानों, ओपी चेक प्वाइंट पर बैनर पोस्टर लगाकर झंडा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही पुलिसकर्मी अपने अपने घरों में झंडा फहराने के कार्य को सफल करेंगे.

स्कूल-कॉलेजों में लहरायेगा तिरंगाः शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों, कॉलेज, प्राइवेट स्कूलों कॉलेज में झंडा फहराने का कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर झंडा फहराया जाएगा और प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता झंडा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य करेंगे.


वन विभाग में चल रही तैयारीः वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से डीएफओ कार्यालय, रेंज कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ सभी कार्यालयों में और कर्मी अपने अपने घरों में झंडा फहराने को कहा गया है. जबकि पर्यटन विभाग की ओर से सभी पर्यटन स्थलों पर झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके लिए प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया जाएगा.

ग्रामीणों को झंडा फहराने के लिए करेंगे प्रेरितः पंचायती राज विभाग की ओर से सभी पंचायतों में झंडोत्तोलन का कार्य कराया जाएगा. साथियों पंचायत स्तर पर क्रय विक्रय केंद्र के रूप में स्थापित कर. ग्रामीणों को झंडा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. वहीं कृषि विभाग किसान सलाहकार समिति के माध्यम से ग्रामीणों को झंडा करके अपने-अपने घरों में झंडा फहराने के लिए जागरूक किया जाएगा.


झंडा खरीद कर फहराने लिए करेंगे प्रेरितः हर घर तिरंगा अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिंगल एवं मृत्यु का निर्माण कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार का कार्य करेगा. एनएसएस के वालंटियर 10-10 घरों में जाकर झंडा खरीद कर फहराने लिए प्रेरित करेंगे. जबकि खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा भी 10- 10 घरों में जाकर झंडा खरीद कर फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह भी जानकारी दी गई कि हर एक विभाग में कार्यरत कर्मी 10-10 घरों में झंडा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाएंगे.

बैठक में कई विभागों के अधिकारी हुए शामिलः इस बैठक में गृह विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, परियोजना निदेशक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, निदेशक जीविका और आयुष्मान भारत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें-Har Ghar Tiranga: बिहार के हर पंचायत में फहरेगा तिरंगा, सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी

पटनाः आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा कार्यक्रम (Meeting In Patna For Har Ghar Tiranga) के तहत राज्य में डेढ़ करोड़ घरों में राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा. इसे लेकर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में मुख्य सचिव के साथ राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बताया गया कि डेढ़ करोड़ परिवारों में राष्ट्रीय झंडा फहराने का लक्ष्य है.

पढ़ें-Har Ghar Tiranga: 17 सालों से लोगों के बीच तिरंगा बांटते हैं रौशन हिंदुस्तानी, इससे हुए थे प्रभावित

जीविका समूह में तैयार हो रहा है तिरंगाः जिलों में जीविका दीदियां तिरंगा तैयार करने में जुटा हुआ है. सहकारिता विभाग की ओर से बताया गया कि झंडा निर्माण कार्य बुनकर सहकारी समितियों के माध्यम से आरंभ किया जा चुका है, जिसे जिलों में खरीदा जा सकता है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा और एएनएम के माध्यम से झंडा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.


ओपी चेक प्वाइंट पर भी फराया जायेगा तिरंगाः बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि पुलिस विभाग सभी थानों, ओपी चेक प्वाइंट पर बैनर पोस्टर लगाकर झंडा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही पुलिसकर्मी अपने अपने घरों में झंडा फहराने के कार्य को सफल करेंगे.

स्कूल-कॉलेजों में लहरायेगा तिरंगाः शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों, कॉलेज, प्राइवेट स्कूलों कॉलेज में झंडा फहराने का कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर झंडा फहराया जाएगा और प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता झंडा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य करेंगे.


वन विभाग में चल रही तैयारीः वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से डीएफओ कार्यालय, रेंज कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ सभी कार्यालयों में और कर्मी अपने अपने घरों में झंडा फहराने को कहा गया है. जबकि पर्यटन विभाग की ओर से सभी पर्यटन स्थलों पर झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके लिए प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया जाएगा.

ग्रामीणों को झंडा फहराने के लिए करेंगे प्रेरितः पंचायती राज विभाग की ओर से सभी पंचायतों में झंडोत्तोलन का कार्य कराया जाएगा. साथियों पंचायत स्तर पर क्रय विक्रय केंद्र के रूप में स्थापित कर. ग्रामीणों को झंडा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. वहीं कृषि विभाग किसान सलाहकार समिति के माध्यम से ग्रामीणों को झंडा करके अपने-अपने घरों में झंडा फहराने के लिए जागरूक किया जाएगा.


झंडा खरीद कर फहराने लिए करेंगे प्रेरितः हर घर तिरंगा अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिंगल एवं मृत्यु का निर्माण कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार का कार्य करेगा. एनएसएस के वालंटियर 10-10 घरों में जाकर झंडा खरीद कर फहराने लिए प्रेरित करेंगे. जबकि खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा भी 10- 10 घरों में जाकर झंडा खरीद कर फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह भी जानकारी दी गई कि हर एक विभाग में कार्यरत कर्मी 10-10 घरों में झंडा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाएंगे.

बैठक में कई विभागों के अधिकारी हुए शामिलः इस बैठक में गृह विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, परियोजना निदेशक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, निदेशक जीविका और आयुष्मान भारत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें-Har Ghar Tiranga: बिहार के हर पंचायत में फहरेगा तिरंगा, सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.