ETV Bharat / city

बहन से बात नहीं करवाना साली को पड़ा महंगा.. सनकी जीजा ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार - etv bihar

पटना के पालीगंज में जीजा ने बहन से बात नहीं करवाना साली को महंगा पड़ गया. सनकी जीजा ने साली पर चाकू से कई वार किए (Jija did deadly attack on sister in law). हमले में घायल साली को गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सनकी जीजा ने साली पर चाकू से किए कई वार
सनकी जीजा ने साली पर चाकू से किए कई वार
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:40 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव में एक सनकी जीजा ने साली पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए (Jija stabs sister in law in Patna) कर दिए. खून से लथपथ साली को परिजनों ने पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. डॉक्टरों की माने तो उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अवैध वसूली का वीडियो बना रहा था युवक, पटना निगम कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


जीजा ने साली पर किया जानलेवा हमला: वहीं, अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि साली की गलती महज इतनी ही थी कि पिछले करीब एक पखवाड़े से वह जीजा की बात अपनी बहन से नहीं करवा रही थी. जीजा मोबाइल से कॉल कर के थक चुका था. साली के इसी रवैये के चलते जीजा ने इस वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों के मुताबिक नौबतपुर थाने के कर्जा गांव निवासी जीजा सोनू कुमार की पत्नी लक्ष्मी को बीस दिन पहले प्रसव को लेकर एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन हुआ था. इसकी सूचना ससुराल वालों ने सोनू को दे दी थी.

साली ने जीजा का नंबर कर दिया था ब्लॉक: लक्ष्मी जब स्वस्थ हो गई और क्लीनिक संचालक ने डिस्चार्ज पेपर के साथ क्लीनिक का बिल लक्ष्मी को थमा दिया. भारी भरकम रकम देख लक्ष्मी की बहन 22 वर्षीय उमा ने अपने जीजा सोनू से क्लीनिक का बिल भरने के लिए पैसे भेजने को कहा. सोनू ने साली उमा की बातों पर ध्यान नहीं दिया और पैसे देने से साफ तौर पर मना कर दिया. जीजा के इस गैर जिम्मेदाराना रवैए से नाराज साली ने जीजा के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया.

साली पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार: दूसरे नंबर से कॉल करने के बाद भी सोनू अपनी पत्नी से बात नहीं कर पा रहा था. साली के इस कृत्य से जीजा को गुस्सा आ गया और सोमवार की शाम वह अपने ससुराल लालगंज-सेहरा आ धमका. ससुराल में लोगों ने जीजा सोनू को जमकर खरी- खोटी सुनाई. इसके बाद तो जीजा का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और साली उमा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस घटना में साली गंभीर रूप से घायल हो गई.

वहीं, इस पूरे मामले पर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर गौतम ने बताया कि लालगंज सेहरा से लड़की को चाकू मारने का मामला सामने आया है. परिजन घायल लड़की को अस्पताल लाए थे, जहां लड़की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस पूरे मामले पर पालीगंज थानाअध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव में लड़की को चाकू मारा गया है. मारने वाला रिश्ते में जीजा लगता है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कक दी है, लेकिन अभी तक परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव में एक सनकी जीजा ने साली पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए (Jija stabs sister in law in Patna) कर दिए. खून से लथपथ साली को परिजनों ने पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. डॉक्टरों की माने तो उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अवैध वसूली का वीडियो बना रहा था युवक, पटना निगम कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


जीजा ने साली पर किया जानलेवा हमला: वहीं, अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि साली की गलती महज इतनी ही थी कि पिछले करीब एक पखवाड़े से वह जीजा की बात अपनी बहन से नहीं करवा रही थी. जीजा मोबाइल से कॉल कर के थक चुका था. साली के इसी रवैये के चलते जीजा ने इस वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों के मुताबिक नौबतपुर थाने के कर्जा गांव निवासी जीजा सोनू कुमार की पत्नी लक्ष्मी को बीस दिन पहले प्रसव को लेकर एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन हुआ था. इसकी सूचना ससुराल वालों ने सोनू को दे दी थी.

साली ने जीजा का नंबर कर दिया था ब्लॉक: लक्ष्मी जब स्वस्थ हो गई और क्लीनिक संचालक ने डिस्चार्ज पेपर के साथ क्लीनिक का बिल लक्ष्मी को थमा दिया. भारी भरकम रकम देख लक्ष्मी की बहन 22 वर्षीय उमा ने अपने जीजा सोनू से क्लीनिक का बिल भरने के लिए पैसे भेजने को कहा. सोनू ने साली उमा की बातों पर ध्यान नहीं दिया और पैसे देने से साफ तौर पर मना कर दिया. जीजा के इस गैर जिम्मेदाराना रवैए से नाराज साली ने जीजा के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया.

साली पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार: दूसरे नंबर से कॉल करने के बाद भी सोनू अपनी पत्नी से बात नहीं कर पा रहा था. साली के इस कृत्य से जीजा को गुस्सा आ गया और सोमवार की शाम वह अपने ससुराल लालगंज-सेहरा आ धमका. ससुराल में लोगों ने जीजा सोनू को जमकर खरी- खोटी सुनाई. इसके बाद तो जीजा का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और साली उमा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस घटना में साली गंभीर रूप से घायल हो गई.

वहीं, इस पूरे मामले पर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर गौतम ने बताया कि लालगंज सेहरा से लड़की को चाकू मारने का मामला सामने आया है. परिजन घायल लड़की को अस्पताल लाए थे, जहां लड़की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस पूरे मामले पर पालीगंज थानाअध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव में लड़की को चाकू मारा गया है. मारने वाला रिश्ते में जीजा लगता है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कक दी है, लेकिन अभी तक परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.