पटना: महाराष्ट्र मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से महागठबंधन के नेताओं में उत्साह है. बिहार के राजनीतिक दल भी कोर्ट के फैसले का स्वागत कर रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य करार दिया है.
'सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत'
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महागठबंधन नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले लोकतंत्र की जीत करार दिया है. पार्टी विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाहते थे उन्हें सबक मिला है और महाराष्ट्र में अब यूपीए की सरकार बनेगी.
'लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वालों को मिला सबक'
वहीं आरजेडी विधायक अबू दुजाना ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. इस फैसले से जिन लोगों ने लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की थी उन्हें सबक मिला है. महाराष्ट्र में किसी भी कीमत पर बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब यह तय हो गया है.