पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पटना में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में महागठबंधन ने भी सभी 243 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. विधानसभा की 243 सीटों में से 144 आरजेडी, 70 कांग्रेस और 29 सीट लेफ्ट को दिया गया है. वहीं, लेफ्ट पार्टियों में सीपीएम 4 सीटें, सीपीआई 6 और माले को 19 सीटें मिली हैं.
सीटों का एलान करते समय आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में टिकट बंटवारे के वक्त सभी जातियों के उम्मीदवारों का ध्यान रखा गया है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में विकास करना ही महागठबंधन का उद्देश्य है. प्रेस कांफ्रेंस में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राज्यसभा सांसद मनोज झा के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह मौजूद रहे.
प्रत्याशियों की सूची
प्रत्याशियों की सूची