पटना: पटना हाईकोर्ट को सुचारू रूप से चलाने की मांग को लेकर वकील कोर्ट परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. वकीलों की मांग है कि कोर्ट चले तो पूरी तरह से, नहीं तो फिर पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए.
आम वकीलों को काम करने में हो रही कठिनाई
दरअसल, कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में जारी लॉकडाउन के कारण हाईकोर्ट में ई-फाइलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की जा रही है. इसे लेकर अधिवक्ताओं का कहना है कि इस व्यवस्था से आम वकीलों को काम करने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट चले तो पूर्ण रूप से, नहीं तो इसे बंद कर दिया जाए. इसी के विरोध में करीब 50 की संख्या में अधिवक्ता हाईकोर्ट के गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.
पहले भी किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने न्यायपालिका पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि ई-फाइलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई में सभी वकीलों को बराबर मौका नहीं मिल पा रहा है. वकीलों का कहना था कि सीनियर वकीलों की ई-फाइलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो जाती है, लेकिन हमारा फोन ही नहीं लगता. अगर मुख्य न्यायाधीश ने कुछ और भी व्यवस्था की है तो वो हमलोगों को भी बताया जाए. सभी वकीलों को सुनवाई का मौका दें.