पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के वकील रहे स्वर्गीय चितरंजन सिन्हा के फ्लैट में चोरी (Lawyer House Stolen in Patna) होने का मामला सामने आया है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड स्थित जनपारा हाउस के फ्लैट संख्या 331 काफी दिनों से खाली पड़ा था. चितरंजन सिन्हा के फ्लैट में घुसे चोरों ने उनके फ्लैट के 2 तालों के साथ-साथ अलमारी के दो तालों को तोड़कर फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने कुछ महत्वपूर्ण फाइलों के साथ कुछ चांदी के बर्तनों को भी चुरा लिया. वहीं, सोने की ज्वेलरी को हाथ तक नहीं लगाया है जिससे किसी गहरे साजिश की आशंका नजर आ रही है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना के मौर्या होटल से 12 साल के बच्चे ने की जेवरात से भरे बैग की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
वकील के घर में चोरी: मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने फिलहाल अनुसंधान शुरू कर दिया है तो वहीं, इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए स्वर्गीय चितरंजन सिन्हा के रिश्तेदार ने बताया है कि स्वर्गीय चितरंजन सिन्हा के फ्लैट में रखे दो चांदी की कटोरी दो ग्लास, पूजा के सामानों का सेट चोरी हो गया. जिसकी कीमत 1 लाख रुपए के करीब होगी. उसके साथ 5 हजार रुपए कैश और कुछ महत्वपूर्ण फाइलें चुरा ले गए हैं. हालांकि फ्लैट में पड़े गोल्ड के ज्वेलरी को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया है.
लालू यादव के वकील रहे चितरंजन सिन्हा के घर चोरी: इस फ्लैट पर स्वर्गीय चितरंजन सिन्हा के परिजनों का आना-जाना लगा रहता है. केयरटेकर के रूप में रंजन कुमार नाम का एक युवक इस फ्लैट में रहा करता है और पुलिस ने जब रंजन से इस चोरी के बाबत पूछताछ शुरू की तो रंजन ने पुलिस को बताया है कि 14 मई को वह नवादा स्थित अपने घर गया हुआ था. इस पूरे मामले की लिखित शिकायत स्वर्गीय चितरंजन सिन्हा के चचेरे भाई शरदेन्दु ने थाने में दिया है. उन्होंने पीरबहोर थाने की पुलिस से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है.
'मंगलवार की दोपहर जब वो स्वर्गीय चितरंजन सिन्हा के फ्लैट में पहुंचा तो उसका ताला टूटा देखा आनन-फानन में उसने इसकी जानकारी स्वर्गीय चितरंजन सिन्हा के परिजनों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को दी. फ्लैट में रखे दो चांदी की कटोरी दो ग्लास, पूजा के सामानों का सेट चोरी हो गया. जिसकी कीमत 1 लाख रुपए के करीब होगी. उसके साथ 5 हजार रुपए कैश और कुछ महत्वपूर्ण फाइलें चुरा ले गए हैं. हालांकि फ्लैट में पड़े गोल्ड के ज्वेलरी को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया है.' - रंजन कुमार, केयरटेकर
ये भी पढ़ें- पटना में चोरों का आतंक, रातभर में एक साथ 7 फ्लैट में हुई चोरी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP