पटना: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव फिलहाल रिम्स के केली बंगले में बतौर कैदी रह रहे हैं. ये पहली बार है जब बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव शामिल नहीं हो रहे हैं. ऐसे में वे ट्वीटर के जरिए ही नीतीश पर निशाना साध रहे हैं और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं.
शनिवार शाम अपराधियों ने जनता दल राष्ट्रवादी के एक उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह सहित एक अन्य कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. ये इस विधानसभा चुनाव की अब तक की सबसे बड़ी वारदात है. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. लेकिन इस पर लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधा है.
लालू यादव ने अपने ट्वीटर पर लिखा है 'नीतीश राज में एक प्रत्याशी की गोली मार हत्या कर दी गई इसलिए कथित सुशासन है. नीतीश ने पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है जिसमें सिर्फ पीछे का ही दिखाई देता है. बिहार का वर्तमान और भविष्य बिगाड़ उसे बस भूतकाल में जीना है.
-
नीतीश राज में एक प्रत्याशी की गोली मार हत्या कर दी गयी इसलिए कथित सुशासन है। नीतीश ने पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है जिसमें सिर्फ़ पीछे का ही दिखाई देता है। बिहार का वर्तमान और भविष्य बिगाड़ उसे बस भूतकाल में जीना है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नीतीश राज में एक प्रत्याशी की गोली मार हत्या कर दी गयी इसलिए कथित सुशासन है। नीतीश ने पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है जिसमें सिर्फ़ पीछे का ही दिखाई देता है। बिहार का वर्तमान और भविष्य बिगाड़ उसे बस भूतकाल में जीना है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 25, 2020नीतीश राज में एक प्रत्याशी की गोली मार हत्या कर दी गयी इसलिए कथित सुशासन है। नीतीश ने पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है जिसमें सिर्फ़ पीछे का ही दिखाई देता है। बिहार का वर्तमान और भविष्य बिगाड़ उसे बस भूतकाल में जीना है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 25, 2020
लालू प्रसाद अपने ट्विटर का संचालन खुद नहीं करते हैं बल्कि उनके ट्विटर हैंडलर लालू के निर्देश के बाद उनके विचार और राय ट्वीटर पर पोस्ट की जाती है.