पटना: बिहार और यूपी में बीते दिनों कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा काफी बढ़ गया था. जिसके चलते मृतकों का अंतिम संस्कार करने के लिए शवदाह ग्रहों और कब्रिस्तान में जगह नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में लोगों ने नदियों में ही शवों को बहाना और दफन करना शुरू कर दिया. पिछले दिनों बिहार के बक्सर के गंगा घाट पर ऐसी तस्वीरें देखने को मिली. यूपी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें- पटना के धनरूआ में वैक्सीनेशन के लिए जागरूक हैं लोग, लाइनों में लगकर लगवाया टीका
अब खबर सामने आ रही है कि गंगा नदी के किनारे दफन किए गए शवों पर जो लाल और पीला रंग का कपड़ा डाला जाता है. वो हटवाया जा रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. इसी वीडियो को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट किया है.
बता दें कि मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग शेयर की. जिस पर लिथा- प्रयागराज राज में गंगा घाटों पर दफन शवों के ऊपर डाली गई लाल-पीली चुनरी हटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फतुहा विधान सभा में दिए 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
इसी तस्वीर को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा- 'एक बात तो स्पष्ट है, इनका बुद्धि भ्रष्ट है, धर्म का दिखावा महज़ एक ढोंग है.'
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि कैमरे की नजरों और आलोचनाओं से बचने के लिए चुनरी हटाई जा रही ताकि इस बात की पहचान ना हो पाए कि यहां शव दफन किए गए हैं.