ETV Bharat / city

पटना में कोलकाता की इवेंट एंकर के साथ गैंगरेप, 2 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली - पटना पुलिस

कोलकाता की इवेंट एंकर के साथ पटना के होटल में हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. घटना के ढाई महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

इवेंट एंकर के साथ गैंगरेप
इवेंट एंकर के साथ गैंगरेप
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 6:11 PM IST

पटनाः तारीख 2 जुलाई 2021 की थी. जगह पटना का एक नामचीन होटल का कमरा नंबर-512, रात के करीब 1 बज रह थे, कोलकाता की एक इवेंट एंकर को अपराधियों ने पेमेंट लेने के लिए बुलाया और उसकी अस्मत लूट ली. दरिंदगी के बाद अपराधियों ने पीड़िता को कार में बिठाया, जबरदस्ती गर्भ निरोधक गोलियां खिला दी. फिर पटना जंक्शन पर छोड़ गए.

इसे भी पढ़ें- कोलकाता की इवेंट एंकर से पटना के होटल में गैंगरेप, छोड़ने से पहले जबरन खिलाई गर्भनिरोधक गोली

तारीख 3 जुलाई- किसी तरह दर्द से तड़पती हुई पीड़िता हावड़ा पहुंची फिर वहां से सीधे जाधवपुर थाना. पीड़िता ने दो युवकों के खिलाफ रेप केस दर्ज करवाया. गैंगरेप का आरोपी मुजफ्फरपुर का हर्ष रंजन और उसका सहयोगी विक्रांत केजरीवाल है.

दोनों पर आईपीसी की धारा 376 डी और 506 के तहत केस दर्ज किया गया. अब बंगाल पुलिस ने जीरो FIR करने के बाद इसे पटना के गांधी मैदान थाना को भेजा है. गांधी मैदान थाना में इसको लेकर एक FIR सं. 338/21 दर्ज किया गया है.

पूरे मामले के संबंध में पीड़िता ने बताया कि मुजफ्फरपुर का हर्ष और विक्रांत केजरीवाल इंटरटेनमेंट कंपनी चलाता है. इसी बावत एक इवेंट कराने को लेकर दोनों के बीच 40 हजार रुपये में डील होती है, एडवांस के रूप में दो हजार रुपये की अदायगी की गई, वो भी ऑनलाइन पेमेंट के जरिए. एंकर को पेमेंट की दरकार थी. इसी को लेकर हर्ष ने 2 जुलाई की रात नामचीन होटल में पेमेंट देने के लिए बुलाया. पेमेंट देना एक बहाना था लेकिन आरोपियों के इरादे कुछ और ही थे.

इसे भी पढ़ें- शादी से इनकार करने पर हथियार के बल पर बनाया लड़की का अश्लील वीडियो, फिर कर दिया वायरल

होटल में उस रात जो हुआ वो हैरान करने वाला था. पीड़िता ने बताया कि दोनों ने सबसे पहले दरवाजा खुलवाया. उस समय रात के करीब एक बज रहे थे. कमरे का दरवाजा खुलते ही पहले हर्ष दाखिल हुआ, फिर विक्रांत भी भीतर आया. दोनों उसे पेमेंट की बातों में उलझाने लगे. इसी बीच विक्रांत ने कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक कर दिया. म्यूजिक लाउड करके दोनों ने बारी-बारी से युवती को अपनी बदनीयती का शिकार बनाया. पीड़ित की दुनिया बदरंग हो चुकी थी. लाख रिक्वेस्ट करने के बाद भी दोनों हैवान बने रहे.

इतना ही आरोपियों ने उसे इवेंट के नाम पर जो करार किया था उसे पूरा भी किया. 38 हजार रुपए कैश देकर पंटना जंक्शन की ओर ले गए. बीच रास्ते में कार पहुंची ही थी कि उसे दोनों की ओर से धमकी दी जाने लगी. आरोपियों ने कहा कि- 'अगर कहीं भी मुंह खोला तो जान से हाथ धो बैठोगी'. फिर उसे कार में ही गर्भनिरोधक गोलियां खिलाई और पटना जंक्शन ले जाकर छोड़ दिया. कोलकाता पहुंचते ही पीड़िता ने सारी दास्तां अपने पति से कह दिया. दोनों ने वहीं तय किया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराएंगे. थाने पहुंचे और सिलसिलेवार घटना क्रम की जीरो एफआईआर दर्ज करा दी.

बहरहाल, 17 जुलाई को बयान दर्ज कराने के बाद पीड़िता 29 जुलाई को कोलकाता से पटना पहुंची थी जहां उसका 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज किया गया. घटना के ढाई महीने से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें- कलयुगी मां ने 15 सौ रुपये में किया दुधमुंही बच्ची का सौदा, फिर से वापस लेने के लिए कर रही बवाल

इस मामले में गांधी मैदान थाना की एसआई अर्चना ने पीड़िता से फोन पर बात की और उसका बयान दर्ज किया. गांधी मैदान थाना प्रभारी रणजीत वत्स के अनुसार अब तक तीन बार अलग-अलग जगहों पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हुई है. आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है. अगर फिर भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई तो दोनों आरोपितों की संपत्ति कुर्क की जाएगी.

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999, गांधी मैदान थाना- 0612-2673519 और 9431822165

पटनाः तारीख 2 जुलाई 2021 की थी. जगह पटना का एक नामचीन होटल का कमरा नंबर-512, रात के करीब 1 बज रह थे, कोलकाता की एक इवेंट एंकर को अपराधियों ने पेमेंट लेने के लिए बुलाया और उसकी अस्मत लूट ली. दरिंदगी के बाद अपराधियों ने पीड़िता को कार में बिठाया, जबरदस्ती गर्भ निरोधक गोलियां खिला दी. फिर पटना जंक्शन पर छोड़ गए.

इसे भी पढ़ें- कोलकाता की इवेंट एंकर से पटना के होटल में गैंगरेप, छोड़ने से पहले जबरन खिलाई गर्भनिरोधक गोली

तारीख 3 जुलाई- किसी तरह दर्द से तड़पती हुई पीड़िता हावड़ा पहुंची फिर वहां से सीधे जाधवपुर थाना. पीड़िता ने दो युवकों के खिलाफ रेप केस दर्ज करवाया. गैंगरेप का आरोपी मुजफ्फरपुर का हर्ष रंजन और उसका सहयोगी विक्रांत केजरीवाल है.

दोनों पर आईपीसी की धारा 376 डी और 506 के तहत केस दर्ज किया गया. अब बंगाल पुलिस ने जीरो FIR करने के बाद इसे पटना के गांधी मैदान थाना को भेजा है. गांधी मैदान थाना में इसको लेकर एक FIR सं. 338/21 दर्ज किया गया है.

पूरे मामले के संबंध में पीड़िता ने बताया कि मुजफ्फरपुर का हर्ष और विक्रांत केजरीवाल इंटरटेनमेंट कंपनी चलाता है. इसी बावत एक इवेंट कराने को लेकर दोनों के बीच 40 हजार रुपये में डील होती है, एडवांस के रूप में दो हजार रुपये की अदायगी की गई, वो भी ऑनलाइन पेमेंट के जरिए. एंकर को पेमेंट की दरकार थी. इसी को लेकर हर्ष ने 2 जुलाई की रात नामचीन होटल में पेमेंट देने के लिए बुलाया. पेमेंट देना एक बहाना था लेकिन आरोपियों के इरादे कुछ और ही थे.

इसे भी पढ़ें- शादी से इनकार करने पर हथियार के बल पर बनाया लड़की का अश्लील वीडियो, फिर कर दिया वायरल

होटल में उस रात जो हुआ वो हैरान करने वाला था. पीड़िता ने बताया कि दोनों ने सबसे पहले दरवाजा खुलवाया. उस समय रात के करीब एक बज रहे थे. कमरे का दरवाजा खुलते ही पहले हर्ष दाखिल हुआ, फिर विक्रांत भी भीतर आया. दोनों उसे पेमेंट की बातों में उलझाने लगे. इसी बीच विक्रांत ने कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक कर दिया. म्यूजिक लाउड करके दोनों ने बारी-बारी से युवती को अपनी बदनीयती का शिकार बनाया. पीड़ित की दुनिया बदरंग हो चुकी थी. लाख रिक्वेस्ट करने के बाद भी दोनों हैवान बने रहे.

इतना ही आरोपियों ने उसे इवेंट के नाम पर जो करार किया था उसे पूरा भी किया. 38 हजार रुपए कैश देकर पंटना जंक्शन की ओर ले गए. बीच रास्ते में कार पहुंची ही थी कि उसे दोनों की ओर से धमकी दी जाने लगी. आरोपियों ने कहा कि- 'अगर कहीं भी मुंह खोला तो जान से हाथ धो बैठोगी'. फिर उसे कार में ही गर्भनिरोधक गोलियां खिलाई और पटना जंक्शन ले जाकर छोड़ दिया. कोलकाता पहुंचते ही पीड़िता ने सारी दास्तां अपने पति से कह दिया. दोनों ने वहीं तय किया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराएंगे. थाने पहुंचे और सिलसिलेवार घटना क्रम की जीरो एफआईआर दर्ज करा दी.

बहरहाल, 17 जुलाई को बयान दर्ज कराने के बाद पीड़िता 29 जुलाई को कोलकाता से पटना पहुंची थी जहां उसका 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज किया गया. घटना के ढाई महीने से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें- कलयुगी मां ने 15 सौ रुपये में किया दुधमुंही बच्ची का सौदा, फिर से वापस लेने के लिए कर रही बवाल

इस मामले में गांधी मैदान थाना की एसआई अर्चना ने पीड़िता से फोन पर बात की और उसका बयान दर्ज किया. गांधी मैदान थाना प्रभारी रणजीत वत्स के अनुसार अब तक तीन बार अलग-अलग जगहों पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हुई है. आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है. अगर फिर भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई तो दोनों आरोपितों की संपत्ति कुर्क की जाएगी.

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999, गांधी मैदान थाना- 0612-2673519 और 9431822165

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.