पटना: लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की है. स्थापना के बाद से ही लालू आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. हर बार पार्टी में एक तय प्रक्रिया (Process of Presidential Election in RJD) के द्वारा अध्यक्ष का चुनाव होता है और इसके अन्य दावेदार भी होते हैं. फिर भी पार्टी के संस्थापक के तौर लालू यादव के प्रति निष्ठा के कारण कार्यकर्ता निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनते आए हैं. यहां हम आरजेडी के अंदर अध्यक्ष पद के चुनाव की इसी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे.
ये भी पढ़ेंः लालू प्रसाद यादव कल करेंगे नामांकन, फिर से RJD अध्यक्ष बनना तय
पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य होते हैं वोटरः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद आज को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन पेश करेंगे. 1997 में आरजेडी की स्थापना के बाद से ही लालू प्रसाद अध्यक्ष हैं. पार्टी के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए प्रस्तावक, वोटर और समर्थक राष्ट्रीय परिषद के सदस्य होते हैं. दरअसल, राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के पास प्रस्तावक वोटर व समर्थक होने के साथ ही वोट देने का अधिकार होता है.
राष्ट्रीय परिषद में हैं 400 सदस्यः राष्ट्रीय परिषद में 400 के करीब आरजेडी के सदस्य हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों में पार्टी के संगठन से चुने जाते हैं. राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बनने वालों में पार्टी के सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अधिकृत किए गए व्यक्ति और पार्टी के लोकसभा व राज्यसभा के सांसद होते हैं. अध्यक्ष के नाम के लिए चार सेट में प्रस्तावक अपना प्रस्ताव पेश करते हैं. एक सेट में 10 प्रस्तावक होते हैं. यानी कुल 40 प्रस्तावक अपना प्रस्ताव पेश करते हैं, साथ ही उसी सेट में समर्थन की भी बात कही जाती है. अगर अध्यक्ष पद के लिए एक से ज्यादा प्रत्याशी होते हैं तो वोटिंग कराई जाती है.
आज लालू प्रसाद यादव करेंगे अपना नामांकनः लालू प्रसाद आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दिन में 11 बजे से लेकर दो बजे तक नामांकन का वक्त तय है. शाम पांच बजे तक नाम वापसी का समय है. इस वक्त तक अगर कोई नामांकन नहीं होता है तो लालू प्रसाद निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए जायेंगे. इसकी आधिकारिक घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में की जाएगी. राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 9 और 10 अक्टूबर को राजधानी नई दिल्ली में किया गया है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में होने जा रहा है RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, क्या तेजस्वी की होगी ताजपोशी?