ETV Bharat / city

सोशल मीडिया का किंग कौन, जानें Twitter-Facebook पर इन नेताओं के कितने हैं फॉलोअर्स - फेसबुक पर बिहार के नेता

पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया ने गांव से लेकर शहर तक अपनी पैठ बनाई है. आज भारत के लगभग हर युवा का सोशल मीडिया पर अकाउंट है. ऐसे में राजनीतिक दल भी इसी के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं.

know about followers of bihar leaders on social media
सोशल मीडिया पर बिहार के नेता
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 7:27 PM IST

पटना: पिछले एक दशक में राजनीति को अगर सबसे ज्यादा किसी ने प्रभावित किया है, तो वह सोशल मीडिया है. गांव-गांव घूमने वाले नेताजी अब घर बैठे अपनी ब्रांडिंग कर रहे हैं. हर छोटी-बड़ी बातें सीधे जनता से शेयर कर रहे. सोशल मीडिया सिर्फ लाइक-कमेंट और शेयर तक ही सीमित नहीं, ये वोट भी बरसा रहा है. बिहार चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

हर राजनीतिक पार्टी की पूरी कोशिश है कि सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय हो. इस समय बिहार में तमाम राजनीतिक पार्टियां और प्रमुख नेता सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गए हैं. आइए जानते हैं इन नेताओं में आखिर कौन है बिहार के सोशल मीडिया का किंग?

ट्विटर अकाउंट पर कितने फॉलोअर्स?

अगर बात करें बिहार के प्रमुख नेताओं के ट्विटर अकाउंट की, तो इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 60 लाख, लालू यादव 54 लाख, तेजस्वी यादव 26 लाख, सुशील कुमार मोदी 21 लाख, चिराग पासवान 291K, पप्पू यादव के 134K, मदन मोहन झा 610, उपेन्द्र कुशवाहा 93001, मुकेश सहनी 9191 और पुष्पम प्रिया 113K फॉलोअर्स हैं.

know about followers of bihar leaders on social media
ट्वीटर पर नेताओं के फॉलोअर्स

फेसबुक अकाउंट पर कितने फॉलोअर्स?

इसी तरह फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 लाख, लालू यादव 10 लाख, तेजस्वी यादव 18 लाख, सुशील कुमार मोदी 13 लाख, संजय जायसवाल, 16 लाख, पप्पू यादव 670K, चिराग पासवान के 363K, मदन मोहन झा 23215, उपेन्द्र कुशवाहा 116K, मुकेश सहनी 83365 और पुष्पम प्रिया 698K फॉलोअर्स हैं.

know about followers of bihar leaders on social media
फेसबुक पर नेताओं के फॉलोअर्स

पटना: पिछले एक दशक में राजनीति को अगर सबसे ज्यादा किसी ने प्रभावित किया है, तो वह सोशल मीडिया है. गांव-गांव घूमने वाले नेताजी अब घर बैठे अपनी ब्रांडिंग कर रहे हैं. हर छोटी-बड़ी बातें सीधे जनता से शेयर कर रहे. सोशल मीडिया सिर्फ लाइक-कमेंट और शेयर तक ही सीमित नहीं, ये वोट भी बरसा रहा है. बिहार चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

हर राजनीतिक पार्टी की पूरी कोशिश है कि सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय हो. इस समय बिहार में तमाम राजनीतिक पार्टियां और प्रमुख नेता सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गए हैं. आइए जानते हैं इन नेताओं में आखिर कौन है बिहार के सोशल मीडिया का किंग?

ट्विटर अकाउंट पर कितने फॉलोअर्स?

अगर बात करें बिहार के प्रमुख नेताओं के ट्विटर अकाउंट की, तो इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 60 लाख, लालू यादव 54 लाख, तेजस्वी यादव 26 लाख, सुशील कुमार मोदी 21 लाख, चिराग पासवान 291K, पप्पू यादव के 134K, मदन मोहन झा 610, उपेन्द्र कुशवाहा 93001, मुकेश सहनी 9191 और पुष्पम प्रिया 113K फॉलोअर्स हैं.

know about followers of bihar leaders on social media
ट्वीटर पर नेताओं के फॉलोअर्स

फेसबुक अकाउंट पर कितने फॉलोअर्स?

इसी तरह फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 लाख, लालू यादव 10 लाख, तेजस्वी यादव 18 लाख, सुशील कुमार मोदी 13 लाख, संजय जायसवाल, 16 लाख, पप्पू यादव 670K, चिराग पासवान के 363K, मदन मोहन झा 23215, उपेन्द्र कुशवाहा 116K, मुकेश सहनी 83365 और पुष्पम प्रिया 698K फॉलोअर्स हैं.

know about followers of bihar leaders on social media
फेसबुक पर नेताओं के फॉलोअर्स
Last Updated : Oct 26, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.