ETV Bharat / city

'ब्राह्मण भोज' कराने वाले मांझी का योगी पर कटाक्ष, कहा- 'कब तक हमारे लोगों का निवाला छीनोगे' - बिहार अपडेट न्यूज

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM प्रमुख जीतन राम मांझी बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आया तो कई दलों के नेता दलित-आदिवासी परिवारों के घरों में भोजन करने जाएंगे.

Jitan Ram Manjhi Target UP CM Yogi Adityanath
Jitan Ram Manjhi Target UP CM Yogi Adityanath
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 5:15 PM IST

पटना: ब्राह्मण-दलित भोज कराने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) पर कटाक्ष किया है. मांझी ने ट्वीट कर कहा है कि दलितों के घर खाना खाने वाले हमारा निवाला छीन रहे हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर में एक दलित परिवार के यहां भोजन करने गये थे. जिस वक्त सीएम योगी खाना खा रहे थे, उसी वक्त सोशल मीडिया पर मांझी ने ट्वीट कर कटाक्ष किया. जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया कि 'चुनाव आया तो कई दलों के नेता दलित-आदिवासी परिवारों के घरों में भोजन करने जाएंगे. उनके विकास का हिस्सा खाने वालों, आखिर कब तक हमारे लोगों का निवाला छीनोगे.'

  • चुनाव आया तो कई दलों के नेता दलित/आदिवासी परिवारों के घरों में भोजन करने जाएंगें।
    दलित/आदिवासियों के विकास का हिस्सा खा जाने वालों,आखिर कबतक हमारे लोगों का निवाला छिनोगे?

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब

हालांकि मांझी ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उनका इशारा कहां पर है, हर कोई समझ रहा है. टाइमिंग भी देखिए, जब सीएम योगी दलित परिवार के घर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे, उसी वक्त मांझी ने ट्वीट कर दिया.

  • सामाजिक समरसता का ध्येय लिए सतत बढ़ते जाना है...

    गोरखपुर स्थित झुंगिया में आज श्री अमृत लाल भारती जी के घर पर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

    श्री भारती जी का आभार एवं हार्दिक धन्यवाद! pic.twitter.com/0DrBA263ca

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- 'ब्राह्मण भोज' के 7 दिन बाद कोरोना संक्रमित हुए मांझी, 3-4 दिनों से तबीयत थी खराब

बता दें कि गुरुवार को जीतन राम मांझी ने अशोक-औरंगजेब प्रकरण पर भी एंट्री मारी थी. मांझी सम्राट अशोक को पिछड़ा बताकर उन्होंने ट्वीट किया कि 'कुछ लोग सम्राट अशोक का अपमान सिर्फ इसलिए कर रहें है कि वह पिछडी जाति से थे. ऐसे सामंती लोग नहीं चाहतें हैं कि कोई दलित/आदिवासी/पिछडा का बच्चा सत्ता के शिर्ष पर बैठे.'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: ब्राह्मण-दलित भोज कराने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) पर कटाक्ष किया है. मांझी ने ट्वीट कर कहा है कि दलितों के घर खाना खाने वाले हमारा निवाला छीन रहे हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर में एक दलित परिवार के यहां भोजन करने गये थे. जिस वक्त सीएम योगी खाना खा रहे थे, उसी वक्त सोशल मीडिया पर मांझी ने ट्वीट कर कटाक्ष किया. जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया कि 'चुनाव आया तो कई दलों के नेता दलित-आदिवासी परिवारों के घरों में भोजन करने जाएंगे. उनके विकास का हिस्सा खाने वालों, आखिर कब तक हमारे लोगों का निवाला छीनोगे.'

  • चुनाव आया तो कई दलों के नेता दलित/आदिवासी परिवारों के घरों में भोजन करने जाएंगें।
    दलित/आदिवासियों के विकास का हिस्सा खा जाने वालों,आखिर कबतक हमारे लोगों का निवाला छिनोगे?

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब

हालांकि मांझी ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उनका इशारा कहां पर है, हर कोई समझ रहा है. टाइमिंग भी देखिए, जब सीएम योगी दलित परिवार के घर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे, उसी वक्त मांझी ने ट्वीट कर दिया.

  • सामाजिक समरसता का ध्येय लिए सतत बढ़ते जाना है...

    गोरखपुर स्थित झुंगिया में आज श्री अमृत लाल भारती जी के घर पर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

    श्री भारती जी का आभार एवं हार्दिक धन्यवाद! pic.twitter.com/0DrBA263ca

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- 'ब्राह्मण भोज' के 7 दिन बाद कोरोना संक्रमित हुए मांझी, 3-4 दिनों से तबीयत थी खराब

बता दें कि गुरुवार को जीतन राम मांझी ने अशोक-औरंगजेब प्रकरण पर भी एंट्री मारी थी. मांझी सम्राट अशोक को पिछड़ा बताकर उन्होंने ट्वीट किया कि 'कुछ लोग सम्राट अशोक का अपमान सिर्फ इसलिए कर रहें है कि वह पिछडी जाति से थे. ऐसे सामंती लोग नहीं चाहतें हैं कि कोई दलित/आदिवासी/पिछडा का बच्चा सत्ता के शिर्ष पर बैठे.'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.