ETV Bharat / city

जेडीयू की यूपी में चुनावी सरगर्मियां तेज, वाराणसी के दौरे पर उपेन्द्र कुशवाहा

कुशवाहा ये एक बार फिर दोहराया कि अगर जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन नहीं हो पाया, तो पार्टी अकेले या एनडीए के अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन करके भी चुनाव लड़ सकती है.

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 12:39 PM IST

Upendra Kushwaha
Upendra Kushwaha

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) आज वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर रहेंगे. दरअसल, कुशवाहा 7 अक्टूबर को ही उत्तर प्रदेश गए थे.

ये भी पढ़ें: बिहारी दिग्गजों के सहारे UP फतह की तैयारी, जातियों को लामबंद कर किला सुरक्षित करने की कवायद

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत की थी. एक बार फिर वो सोमवार को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि, इस दौरान वो पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें: UP विधानसभा चुनाव: BJP से गठबंधन की आस, नहीं तो नीतीश के चेहरे पर 'दांव' खेलने को तैयार JDU

'उत्तर प्रदेश में जल्द ही कुछ बड़े चेहरे पार्टी में शमिल होने वाले हैं. कुछ दिनों में जिसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा. इससे संगठन को मजबूती भी मिलेगी और कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा. यूपी में करीब दो दर्जन सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ना चाहती है, ताकि पार्टी को वोट प्रतिशत के आधार पर मान्यता हासिल हो सके. हालांकि अभी स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पार्टी ने शुरू नहीं की है.' - उपेन्द्र कुशवाहा, जेडीयू के वरिष्ठ नेता

ये भी पढ़ें: UP चुनाव: BJP से गठबंधन को लेकर मझधार में JDU, कहीं बंगाल जैसा ना हो जाए हाल

कुशवाहा ने बताया कि इस दौरान वो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के तमाम छोटे दलों से संपर्क करेंगे. हालांकि उन्होंने ये एक बार फिर दोहराया कि अगर जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन नहीं हो पाया, तो पार्टी अकेले या एनडीए के अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन करके भी चुनाव लड़ सकती है.

बता दें कि, झारखंड में जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) पहले ही साफ कर चुकी है कि पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले जदयू के दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय की एक बैठक में आरसीपी सिंह को बीजेपी से बातचीत के लिये अधिकृत किया गया था. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी मौजूद थे. बैठक में यूपी विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई है.

दो सप्ताह पहले ही जेडीयू ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई सूची भी जारी की थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत इसमें कुल 18 पदाधिकारियों को शामिल किया गया. हालांकि इसके पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची में केवल 16 लोग ही शामिल थे. इस तरह नई सूची में दो पदाधिकारियों की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें: अक्टूबर में बिहार के नेता देंगे यूपी में दस्तक, करेंगे चुनावी शंखनाद

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) आज वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर रहेंगे. दरअसल, कुशवाहा 7 अक्टूबर को ही उत्तर प्रदेश गए थे.

ये भी पढ़ें: बिहारी दिग्गजों के सहारे UP फतह की तैयारी, जातियों को लामबंद कर किला सुरक्षित करने की कवायद

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत की थी. एक बार फिर वो सोमवार को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि, इस दौरान वो पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें: UP विधानसभा चुनाव: BJP से गठबंधन की आस, नहीं तो नीतीश के चेहरे पर 'दांव' खेलने को तैयार JDU

'उत्तर प्रदेश में जल्द ही कुछ बड़े चेहरे पार्टी में शमिल होने वाले हैं. कुछ दिनों में जिसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा. इससे संगठन को मजबूती भी मिलेगी और कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा. यूपी में करीब दो दर्जन सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ना चाहती है, ताकि पार्टी को वोट प्रतिशत के आधार पर मान्यता हासिल हो सके. हालांकि अभी स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पार्टी ने शुरू नहीं की है.' - उपेन्द्र कुशवाहा, जेडीयू के वरिष्ठ नेता

ये भी पढ़ें: UP चुनाव: BJP से गठबंधन को लेकर मझधार में JDU, कहीं बंगाल जैसा ना हो जाए हाल

कुशवाहा ने बताया कि इस दौरान वो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के तमाम छोटे दलों से संपर्क करेंगे. हालांकि उन्होंने ये एक बार फिर दोहराया कि अगर जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन नहीं हो पाया, तो पार्टी अकेले या एनडीए के अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन करके भी चुनाव लड़ सकती है.

बता दें कि, झारखंड में जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) पहले ही साफ कर चुकी है कि पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले जदयू के दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय की एक बैठक में आरसीपी सिंह को बीजेपी से बातचीत के लिये अधिकृत किया गया था. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी मौजूद थे. बैठक में यूपी विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई है.

दो सप्ताह पहले ही जेडीयू ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई सूची भी जारी की थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत इसमें कुल 18 पदाधिकारियों को शामिल किया गया. हालांकि इसके पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची में केवल 16 लोग ही शामिल थे. इस तरह नई सूची में दो पदाधिकारियों की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें: अक्टूबर में बिहार के नेता देंगे यूपी में दस्तक, करेंगे चुनावी शंखनाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.