ETV Bharat / city

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, बिहार में लागू रहेगी शराबबंदी- ललन सिंह - etv news

बिहार में जहरीली शराब कांड पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि इस मामले में जांच हो रही है. कानून के अनुसार काम होगा. जो भी लोग दोषी हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. शराबबंदी कानून लागू है और लागू रहेगा.

पटना
पटना
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 3:59 PM IST

पटना: दीपावली के दिन जब पूरा देश दीपावली का पर्व मना रहा था, तब बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) और पश्चिमी चंपारण (West Champaran) में कई लोगों के घर का दीपक जहरीली शराब (Poisonous Liquor Case) पीने से बुझ गया. बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. दिवाली के जश्न के मौके पर जहरीली शराब पीने से गोपालगंज में अब तक 20 तो बेतिया में 11 लोगों की जान जा चुकी है. जहरीली शराब ने कई लोगों की आंखों की रोशनी भी छीन ली है.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब कांडः बेतिया एसपी ने की 13 के मौत की पुष्टि, नौतन थानाध्यक्ष समेत एक चौकीदार निलंबित

बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन इसी साल अब तक करीबन 100 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो चुकी है. वहीं, जदयू कार्यालय में मिलन समारोह में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू रहेगा. जांच हो रही है और कानून के अनुसार काम होगा. जो भी लोग दोषी है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. शराबबंदी कानून लागू है और लागू रहेगा.'

देखें रिपोर्ट

जब ललन सिंह से पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि मुख्यमंत्री आवास से ही सब कुछ हो रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि अगर आप ज्यादा व्याकुल हैं तो मुख्यमंत्री आवास चले जाइए. ललन सिंह ने गोपालगंज में शराबबंदी कानून का हवाला देते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई हुई थी, इस बार भी दोषियों पर कार्रवाई बिल्कुल होगी. उन्होंने कहा कि जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 मरे, सरकारी आंकड़ों में 11 की मौत

ललन सिंह ने कहा कि हत्या के लिए फांसी की सजा है, फिर भी लोग हत्या करते हैं और पकड़े जाते हैं तो सजा होती है. उसी तरह इस मामले में जांच चल रही है और वैसे लोगों पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी.

पटना: दीपावली के दिन जब पूरा देश दीपावली का पर्व मना रहा था, तब बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) और पश्चिमी चंपारण (West Champaran) में कई लोगों के घर का दीपक जहरीली शराब (Poisonous Liquor Case) पीने से बुझ गया. बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. दिवाली के जश्न के मौके पर जहरीली शराब पीने से गोपालगंज में अब तक 20 तो बेतिया में 11 लोगों की जान जा चुकी है. जहरीली शराब ने कई लोगों की आंखों की रोशनी भी छीन ली है.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब कांडः बेतिया एसपी ने की 13 के मौत की पुष्टि, नौतन थानाध्यक्ष समेत एक चौकीदार निलंबित

बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन इसी साल अब तक करीबन 100 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो चुकी है. वहीं, जदयू कार्यालय में मिलन समारोह में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू रहेगा. जांच हो रही है और कानून के अनुसार काम होगा. जो भी लोग दोषी है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. शराबबंदी कानून लागू है और लागू रहेगा.'

देखें रिपोर्ट

जब ललन सिंह से पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि मुख्यमंत्री आवास से ही सब कुछ हो रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि अगर आप ज्यादा व्याकुल हैं तो मुख्यमंत्री आवास चले जाइए. ललन सिंह ने गोपालगंज में शराबबंदी कानून का हवाला देते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई हुई थी, इस बार भी दोषियों पर कार्रवाई बिल्कुल होगी. उन्होंने कहा कि जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 मरे, सरकारी आंकड़ों में 11 की मौत

ललन सिंह ने कहा कि हत्या के लिए फांसी की सजा है, फिर भी लोग हत्या करते हैं और पकड़े जाते हैं तो सजा होती है. उसी तरह इस मामले में जांच चल रही है और वैसे लोगों पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.