पटना: बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू में बड़ा बदलाव (Big change in JDU) हुआ है. पार्टी ने कई जिलों के जिला अध्यक्षों को बदला गया है. सारण, गोपालगंज और रोहतास के जिला अध्यक्षों को मंगलवार शाम बदल दिया गया है. प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश JDU में शामिल
मंगलवार शाम जेडीयू ने तीन जिला अध्यक्षों को बदला (JDU Changed Three District President) है. जेडीयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संगठन में आंशिक बदलाव किया है.
इस बदलाव के तहत उमेश सिंह कुशवाहा ने तीन संगठन जिला के जिलाध्यक्षों की संशोधित सूची जारी की है. जिसमें सारण के मुरारी सिंह, गोपालगंज के आदित्य शंकर शाही और रोहतास के अजय सिंह कुशवाहा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
ये भी पढ़ें: पहले जातीय जनगणना और अब स्पेशल स्टेटस पर BJP-JDU में मतभेद, कहीं गठबंधन में 'गांठ' के संकेत तो नहीं!
आपको बताएं कि बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने एक साल में ही बिहार इकाई को भंग कर दिया. जेडीयू के सभी प्रकोष्ठ भंग हैं, वहीं लोकसभा प्रभारी और विधानसभा प्रभारी को भी भंग कर दिया गया है. दो सप्ताह से अधिक हो गए हैं, लेकिन जेडीयू प्रकोष्ठ के गठन पर सहमति नहीं बन पाई है. अब चर्चा यह भी है कि प्रदेश के महत्वपूर्ण पदों में भी उलटफेर किया जाएगा. पार्टी के अंदर शीर्ष नेताओं का गुट संगठन पर अपनी पकड़ चाहता है और इसी कारण नई कमेटी में विलंब हो रहा है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी सिंह ने जेडीयू बिहार इकाई का गठन (Formation of JDU Bihar Unit) किया था, लेकिन केंद्र में मंत्री बनने के बाद ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई. ललन सिंह के जिम्मेवारी संभालने के बाद प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ, सभी लोकसभा प्रभारी, सभी विधानसभा प्रभारी के पद को भंग कर दिया गया. अब 2 सप्ताह से अधिक हो चुका है, लेकिन अब तक नई कमेटी के लिए सहमति नहीं बन पा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP