पटना(मसौढ़ी): केंद्र सरकार ने कृषि बिल को लेकर बिहार में सियासत तेज कर दी है. जन अधिकारी पार्टी लगातार इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वन किया गया. जाप कार्यकर्ताओं ने मसौढ़ी की सड़कों पर उतरकर इसके विरोध में नारेबाजी की और बिल को वापस लेने की मांग की.
जाप कार्यकर्ताओं ने मसौढ़ी में सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कर्पूरी चौक से जुलूस निकाल कर वे सभी दुकानों को बंद कराने लगे. रेलवे गुमटी चौराहा के पास टायर जलाकर उन्होंने सड़क के बीचोंबीच आगजनी की और सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान पटना-गया एनएच-83 पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा.
मौके पर मौजूद रही पुलिस
आगजनी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बल ने घंटों मशक्कत कर आंदोलनकारियों को वहां से हटाया. जिसके बाद सभी आंदोलनकारी अनुमंडल चौराहे पर हंगामा करने लगे. बता दें कि जाप कार्यकर्ताओं ने मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड चौराहा पर आगजनी कर सड़क जाम किया. उन्होंने मसौढ़ी बाजार की सभी दुकानों को जबरन बंद कराया. इस दौरान आमजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.