पटना: आरजेडी ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि सत्ता पक्ष लालू यादव के खिलाफ राजनीतिक विद्वेष रखता है. यही वजह है कि लालू यादव बीमार होने के बावजूद भी जेल में बंद हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव बहुत बीमार हैं, यही वजह है कि राबड़ी देवी उनसे मिलने रिम्स पहुंची हैं.
लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर परेशान है परिवार
जगदानंद सिंह ने कहा कि परिवार, पूरी पार्टी और देश इस वक्त लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर परेशान है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी बीमार थी. तेजस्वी ने कई दिनों तक दिल्ली में रहकर अपनी मां का इलाज करवाया था. परिवार का सबसे प्रमुख व्यक्ति बीमार है और वे खुद बाहर नहीं निकल सकते, इसीलिए परिवार के सदस्य ही उनसे मिलने रिम्स पहुंच रहे हैं.
सजा के बाद पहली बार लालू से मिलीं राबड़ी
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सोमवार को रिम्स में लालू यादव से मिलने पहुंची. 580 दिनों के लंबे वक्त के बाद दोनों की मुलाकात हुई है. पार्टी का कहना है कि लालू यादव बहुत बीमार हैं और उनके बाहर निकलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. यही वजह है कि राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती उनसे मिलने पहुंची.