ETV Bharat / city

मसौढ़ी: आइसोलेशन सेंटर में नहीं है पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, 75 बेड पर मात्र 6 सिलेंडर - ऑक्सीजन की कमी

पटना के मसौढ़ी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में मसौढ़ी में प्रशासन की ओर से 75 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. लेकिन वहां छह ऑक्सीजन सिलेंडरों की ही व्यवस्था की गई है. जबकि आइसोलेशन सेंटर में कम से कम 25 सिलेंडर होने चाहिए. इसे लेकर चिकित्सा पदाधिकारी ने चिंता जाहिर की है

आइसोलेशन सेंटर
आइसोलेशन सेंटर
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:11 AM IST

पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना समेत प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों को इन दिनों ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को लेकर जूझना पड़ रहा है. वहीं मसौढ़ी की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों के लिए 75 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. लेकिन यहां पर छह छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर ही हैं. इसे लेकर चिकित्सा पदाधिकारी ने चिंता जाहिर की है.

इसे भी पढ़े:कोरोना से संक्रमित संगीतकार श्रवण का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

वहीं, अनुमंडल अस्पताल में 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां पर 8 छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है. जबकि वहां पर सिलेंडरों की संख्या पर्याप्त होने का दावा किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मसौढ़ी प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पर 75 बेड पर महज छह ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की गई है. जो पर्याप्त मात्रा से कम है.

इसे भी पढ़े:...तो क्या लालू के बिहार में कदम रखते ही बदल जाएगी पूरी 'सियासत'?

पर्याप्त से कम है सिलेंडरों की संख्या
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामानुज ने बताया कि 75 बेड के आइसोलेशन सेंटर में महज छह छोटे सिलेंडर हैं. जबकि यहां 25 ऑक्सीजन सिलेंडर होने चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर यहां पर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी तो यहां ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर परेशानी हो सकती है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यहां पर 25-30 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है.

पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना समेत प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों को इन दिनों ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को लेकर जूझना पड़ रहा है. वहीं मसौढ़ी की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों के लिए 75 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. लेकिन यहां पर छह छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर ही हैं. इसे लेकर चिकित्सा पदाधिकारी ने चिंता जाहिर की है.

इसे भी पढ़े:कोरोना से संक्रमित संगीतकार श्रवण का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

वहीं, अनुमंडल अस्पताल में 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां पर 8 छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है. जबकि वहां पर सिलेंडरों की संख्या पर्याप्त होने का दावा किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मसौढ़ी प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पर 75 बेड पर महज छह ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की गई है. जो पर्याप्त मात्रा से कम है.

इसे भी पढ़े:...तो क्या लालू के बिहार में कदम रखते ही बदल जाएगी पूरी 'सियासत'?

पर्याप्त से कम है सिलेंडरों की संख्या
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामानुज ने बताया कि 75 बेड के आइसोलेशन सेंटर में महज छह छोटे सिलेंडर हैं. जबकि यहां 25 ऑक्सीजन सिलेंडर होने चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर यहां पर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी तो यहां ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर परेशानी हो सकती है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यहां पर 25-30 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.