पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को झटके लगते नजर आ रहे हैं. जीतन राम मांझी के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा भी गठबंधन से अलग हो सकते हैं. इस संबंध में कुशवाहा ने गुरुवार को पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई है. कयास लगाए जा रहे है कि कुशवाहा इस बैठक में गठबंधन में रहने या अलग होने से संबंधित कोई अहम फैसला ले सकते हैं.
रालोसपा को मिल रही एक दर्जन सीट
इस बैठक में राष्ट्रीय, राज्य और जिला कमिटी के नेता मौजूद रहेंगे. पटना के राजीवनगर के शिवा कम्युनिटी हॉल में 12 बजे से बैठक का समय तय किया गया है. कुशवाहा अपने नेताओं को महागठबंधन में सीट बंटवारे की जानकारी देंगे. सूत्रों के मुताबिक रालोसपा को एक दर्जन सीट मिल रही है.
महागठबंधन में खींचतान
बता दें कि इससे पहले महागठबंधन में लगातार उठापटक जारी है. मांझी ने भी सीट बंटवारे को लेकर ही महागठबंधन का साथ छोड़ा था. को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर भी घटक दलों में ताल-मेल नहीं बन पा रहा है.