पटना: 2010 के चुनावों में एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ा था. तब जनता ने इनपर पूरा भरोसा जताते हुए एक बड़ी जीत जदयू-भाजपा गठबंधन की झोली में डाली थी. जिसका नतीजा ये हुआ कि NDA ने तीन चौथाई से अधिक सीटों पर कब्जा किया और सरकार बनाई.
जेडीयू के 141 में 115 उम्मीदवारों से दर्ज की थी जीत
2010 के बिहार चुनाव में 243 में से NDA ने 206 सीटें पर शानदार जीत दर्ज की इस चुनाव में जदयू के 141 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 115 को जीत मिली. इसी तरह बीजेपी के 102 उम्मीदवारों में से 91 विजयी हुए. इस चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बने तो सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम. इस चुनाव में आरजेडी को सिर्फ 22 और कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था.
बीजेपी के 27 में से 22 उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत
2010 में आज के हिसाब से पहले फेज की बात करें तो, जो जिन 71 सीटों पर चुनाव हुए उसमें बीजेपी ने 27 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे जिसमें 22 पर जीत हासिल हुई, जेडीयू ने 44 पर अपने उम्मीदवार उतारे जिसमें 39 कैंडिडेट ने जीत दर्ज की. जबकि आरजेडी ने 52 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जिनमें सिर्फ 5 ने जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें सिर्फ 1 ने जीत दर्ज की.
बीजेपी के 36 के 36 उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत
वहीं, दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें 2010 में 36 सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें सभी 36 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. जेडीयू ने 46 उम्मीदवार को मैदान में उतारे थे जिसमें 42 ने जीत हासिल की थी. आरजेडी ने 63 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 10 पर उन्होंने जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 78 उम्मीदवारों को मौका दिया था जिसमें से 3 ने जीत दर्ज की थी. एलजेपी ने भी इस चरण में 26 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे जिसमें मात्र 2 ने ही जीत दर्ज की थी.
जेडीयू के 42 में से 30 उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत
तीसरे फेज की बात करें तो बीजेपी ने कुल 36 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जिसमें से 33 ने जीत दर्ज की थी. वहीं, जेडीयू ने 42 कैंडिडेट को टिकट दिया था जिसमें 30 ने जीत हासिल की थी. आरजेडी की बात करें तो उन्होंने 53 उम्मीदवारों को मौका दिया था जिसमें 7 ने जीत का परचम लहराया था. कांग्रेस के 78 उम्मीदवारों में से 3 ने जीत हासिल की थी जबकि एजेपी के 26 उम्मीदवारों में से 2 ने जीत दर्ज की थी.