ETV Bharat / city

कोरोना के बूस्टर डोज पर बोले मंगल पांडे- केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलते ही शुरू हो जाएगा काम - कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज

बीजेपी कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने फरियादियों की फरियाद सुनी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर हमलोग केंद्र के फरमान का इंतजार कर रहे हैं. इस मौके पर मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड (Muzaffarpur Cataract Case) पर भी उन्होंने बात की. पढ़ें रिपोर्ट..

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 4:11 PM IST

पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम (BJP Sahyog Karyakram) में फरियादियों की फरियाद सुनी. इस मौके पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज (Booster Dose of Corona Vaccine) के बारे में भी बातें की. उन्होंने कहा कि हमलोग केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. जैसे ही फरमान जारी होगा, हमलोग काम करना शुरू कर देंगे. कार्यक्रम में कई विभागों की शिकायत लेकर लोग पहुंचे थे. समस्या के निदान के लिए अधिकारियों को उन्होंने फोन किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को लेकर जो शिकायतें थी, उसको लेकर कुछ सिविल सर्जन से भी बात की.

यह भी पढ़ें- भाजपा के 'सहयोग कार्यक्रम' में मंत्रियों का असहयोग! बड़े नेताओं ने भी बनाई दूरी

'हमलोग लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर कोई फरमान जारी होगा, तो उस पर तुरंत काम करना शुरू कर दिया जाएगा. सहयोग कार्यक्रम में जो भी फरियादी आते हैं उस पर हम लोग संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हैं. मंगलवार को भी हमने वैसा ही किया है. मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान लोगों की आंखों की रोशनी गई थी. वहां जिस लैब में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था, वहां गड़बड़ियां पाई गई हैं. उसको लेकर कई लोगों पर हम लोगों ने कार्रवाई भी की है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. साथ ही अरवल में वैक्सीनेशन की सूची में गड़बड़ी की गई थी. जिस डाटा ऑपरेटर ने गलतियां की थी. उस पर कार्रवाई कर दी गई है. उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है. यह मामला 2 महीने पुराना है.' -मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने फरियादियों की फरियाद सुनी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की जा रही है. जो यात्री बाहर से आ रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है. जब उनसे पूछा गया कि बूस्टर डोज को लेकर भी स्वास्थ विभाग कुछ कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भी कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर किसी भी तरह की गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

हम लोग केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. जब भी इस तरह का फरमान जारी किया जाएगा, बिहार सरकार भी उस पर काम करना शुरू कर देगी. फिलहाल कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. सभी अस्पतालों में कोरोना मरीज का इलाज हो, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारियां कर चुका है. उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- 'सहयोग' के बहाने सहयोगियों में 'रेस', जनता में पैठ बनाने के लिए BJP-JDU में होड़

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम (BJP Sahyog Karyakram) में फरियादियों की फरियाद सुनी. इस मौके पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज (Booster Dose of Corona Vaccine) के बारे में भी बातें की. उन्होंने कहा कि हमलोग केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. जैसे ही फरमान जारी होगा, हमलोग काम करना शुरू कर देंगे. कार्यक्रम में कई विभागों की शिकायत लेकर लोग पहुंचे थे. समस्या के निदान के लिए अधिकारियों को उन्होंने फोन किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को लेकर जो शिकायतें थी, उसको लेकर कुछ सिविल सर्जन से भी बात की.

यह भी पढ़ें- भाजपा के 'सहयोग कार्यक्रम' में मंत्रियों का असहयोग! बड़े नेताओं ने भी बनाई दूरी

'हमलोग लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर कोई फरमान जारी होगा, तो उस पर तुरंत काम करना शुरू कर दिया जाएगा. सहयोग कार्यक्रम में जो भी फरियादी आते हैं उस पर हम लोग संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हैं. मंगलवार को भी हमने वैसा ही किया है. मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान लोगों की आंखों की रोशनी गई थी. वहां जिस लैब में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था, वहां गड़बड़ियां पाई गई हैं. उसको लेकर कई लोगों पर हम लोगों ने कार्रवाई भी की है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. साथ ही अरवल में वैक्सीनेशन की सूची में गड़बड़ी की गई थी. जिस डाटा ऑपरेटर ने गलतियां की थी. उस पर कार्रवाई कर दी गई है. उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है. यह मामला 2 महीने पुराना है.' -मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने फरियादियों की फरियाद सुनी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की जा रही है. जो यात्री बाहर से आ रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है. जब उनसे पूछा गया कि बूस्टर डोज को लेकर भी स्वास्थ विभाग कुछ कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भी कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर किसी भी तरह की गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

हम लोग केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. जब भी इस तरह का फरमान जारी किया जाएगा, बिहार सरकार भी उस पर काम करना शुरू कर देगी. फिलहाल कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. सभी अस्पतालों में कोरोना मरीज का इलाज हो, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारियां कर चुका है. उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- 'सहयोग' के बहाने सहयोगियों में 'रेस', जनता में पैठ बनाने के लिए BJP-JDU में होड़

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 7, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.