ETV Bharat / city

अब NGO भरेगा रोड के गड्ढे, पथ निर्माण मंत्री ने कहा- और अच्छी होंगी सड़कें

बिहार की सड़कें आने वाले दिनों में और बेहतर हो सकती हैं, क्योंकि हील इंडिया (Heal India) नाम के एक एनजीओ (NGO) ने रोड के गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी उठाई है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने भी इस पहल का स्वागत किया है.

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 6:16 PM IST

नितिन नवीन
नितिन नवीन

पटना: सड़कों पर गड्ढा होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. ऐसे में एनजीओ (NGO) हील इंडिया (Heal India) ने बिहार में अपने हीलिंग रोड इनिशिएटिव (Healing Roads Initiative) की शुरुआत की है. जहां बतौर मुख्य अतिथि पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने कहा कि सड़कों के गड्ढों को भरने की इनकी ये कोशिश वाकई नायाब है.

ये भी पढ़ें: बाढ़ में बह गईं बिहार की 4000 सड़कें, ₹2 अरब से भी ज्यादा खजाना होगा खाली

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने हील इंडिया के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उनकी तारीफ की. मंत्री ने कहा कि इससे बिहार से शुरू होकर देशभर में सड़कों की गुणवत्ता में सुधार होगा. इस पहल से सड़कों की राइडिंग होगी.

हील इंडिया के कार्यक्रम में नितिन नवीन

आपको बताएं कि हील इंडिया एक गैर सरकारी संगठन है, जो सोसायटी पंजीकरण अधिनियम (१८६०) के तहत पंजीकृत है और लगातार काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने डबल डेकर एलिवेटेड रोड का किया शिलान्यास, जानिए कहां से कहां और कितने दिनों में बनेगा ये पुल

पिछले 25 वर्षों से स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन के क्षेत्र में, कारीगरों और शिल्पकारों की शिक्षा और उत्थान के लिए भी काम कर रहा है. इसके साथ ही सड़कों, लोगों के जीवन को बदलने और आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाता है.

इस दौरान बताया गया कि विभिन्न अध्ययनों के अनुसार हमारे देश में आतंकवाद से ज्यादा गड्ढों के कारण मौतें हुई हैं. जिसको लेकर यह पहल की गई है. हील इंडिया के माध्यम से बिहार में बने तमाम रोड, जो बारिश के मौसम में गड्ढे हो जाते हैं, उसको भरने का काम करेगा ताकि लोग दुर्घटना से बच सकें.

पटना: सड़कों पर गड्ढा होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. ऐसे में एनजीओ (NGO) हील इंडिया (Heal India) ने बिहार में अपने हीलिंग रोड इनिशिएटिव (Healing Roads Initiative) की शुरुआत की है. जहां बतौर मुख्य अतिथि पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने कहा कि सड़कों के गड्ढों को भरने की इनकी ये कोशिश वाकई नायाब है.

ये भी पढ़ें: बाढ़ में बह गईं बिहार की 4000 सड़कें, ₹2 अरब से भी ज्यादा खजाना होगा खाली

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने हील इंडिया के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उनकी तारीफ की. मंत्री ने कहा कि इससे बिहार से शुरू होकर देशभर में सड़कों की गुणवत्ता में सुधार होगा. इस पहल से सड़कों की राइडिंग होगी.

हील इंडिया के कार्यक्रम में नितिन नवीन

आपको बताएं कि हील इंडिया एक गैर सरकारी संगठन है, जो सोसायटी पंजीकरण अधिनियम (१८६०) के तहत पंजीकृत है और लगातार काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने डबल डेकर एलिवेटेड रोड का किया शिलान्यास, जानिए कहां से कहां और कितने दिनों में बनेगा ये पुल

पिछले 25 वर्षों से स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन के क्षेत्र में, कारीगरों और शिल्पकारों की शिक्षा और उत्थान के लिए भी काम कर रहा है. इसके साथ ही सड़कों, लोगों के जीवन को बदलने और आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाता है.

इस दौरान बताया गया कि विभिन्न अध्ययनों के अनुसार हमारे देश में आतंकवाद से ज्यादा गड्ढों के कारण मौतें हुई हैं. जिसको लेकर यह पहल की गई है. हील इंडिया के माध्यम से बिहार में बने तमाम रोड, जो बारिश के मौसम में गड्ढे हो जाते हैं, उसको भरने का काम करेगा ताकि लोग दुर्घटना से बच सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.