ETV Bharat / city

गर्मी आते ही जल संकट शुरू, पटना के मसौढ़ी में दिख रहा असर.. अधूरा है नल जल योजना का काम - Nal Ka Jal Yojana In Bad Condition At Patna

भीषण गर्मी के बीच पटना के मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में पानी का संकट (Water Crisis In Masaudhi) हो चुका है. हर घर नल का जल योजना कई जगहों पर पूरी नहीं हुई है. पुराने चापाकल खराब पड़े हैं. कुएं सूख चुके हैं. मजबूरी में लोग पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं. कई जगहों पर लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना के मसौढ़ी में जल संकट
पटना के मसौढ़ी में जल संकट
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 4:41 PM IST

पटनाः बिहार में इन दिनों गर्मी तेजी से बढ़ रही है. राज्य सरकार की ओर से सभी घरों में शुद्ध पेयजल के लिए हर घर नल का जल योजना की शुरुआत पूरे राज्य में की गयी है. लेकिन हर घर नल का जल योजना की पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड में स्थिति काफी खराब (Har Ghar Nal Ka Jal Yojana In Bad Condition At Patna) है. मसौढ़ी के भैसवां पंचायत के हसनपुरा गांव में न तो पानी की टंकी लगी है, न घरों में नल लग पाया है. इसी बीच मजबूरी में लोग पीने के लिए आसपास के गांवों से पानी लाने के लिए मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- नल जल योजना में करोड़ों की गड़बड़ी पर BJP विधायक ने सदन में सरकार को घेरा, मंत्री ने दिया ये जवाब

मसौढ़ी के 245 वार्डों में हर घर नल का जल योजना का हाल खराबः मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायतों में 245 वार्ड हैं. प्रखंड में ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां पर सात निश्चय के तहत नल-जल का कार्य पूरा हुआ है. कहीं नल है तो कहीं जल नहीं है. कहीं टावर बैठा है तो कहीं टंकी नहीं लगाई गयी है. ऐसे में लोग परेशान हैं और अब विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

चापाकल खराब, कुआं भी सूख चुके हैंः भीषण गर्मी के बीच मसौढ़ी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पानी का संकट है. लोगों के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हर घर नल का जल योजना ज्यादातर इलाके में अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं सरकारी चापाकल भी ज्यादातर इलाके में खराब पड़ा है. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत जीर्णोद्धार किये गये कुएं गर्मी के कारण सूख चुके हैं. मजबूरी में लोग इधर-उधर से पानी ला रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बीमार, एकल और महिला सदस्यों वाले परिवारों को हो रही है. कई लोगों को काम छोड़कर पानी लाना पड़ता है. मसौढ़ी में जल संकट को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

भैसवां पंचायत के हसनपुरा गांव में 5 साल में सिर्फ टंकी लग पायीः मसौढ़ी प्रखंड के भैसवां पंचायत के हसनपुरा गांव में वार्ड नंबर-1 में हालात काफी खराब हैं. वार्ड में हर घर नल का जल योजना के तहत 5 साल में अभी तक सिर्फ टावर बन पाया है. टंकी नहीं बैठी है. नल जल के नाम पर नल है, जल नहीं. जहां-जहां मोहल्ले में पाइप बिछाये गये थे, वो टूट चुके हैं. सरकारी चापाकल खराब हो चुके हैं. अब लोग सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर रहे हैं और पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं. वहीं लोगों ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं होगा तो मजबूरी में सड़कों पर उतरना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें- बेतिया: नल जल योजना की राशि गबन मामले में आरोपी वार्ड सचिव गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में इन दिनों गर्मी तेजी से बढ़ रही है. राज्य सरकार की ओर से सभी घरों में शुद्ध पेयजल के लिए हर घर नल का जल योजना की शुरुआत पूरे राज्य में की गयी है. लेकिन हर घर नल का जल योजना की पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड में स्थिति काफी खराब (Har Ghar Nal Ka Jal Yojana In Bad Condition At Patna) है. मसौढ़ी के भैसवां पंचायत के हसनपुरा गांव में न तो पानी की टंकी लगी है, न घरों में नल लग पाया है. इसी बीच मजबूरी में लोग पीने के लिए आसपास के गांवों से पानी लाने के लिए मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- नल जल योजना में करोड़ों की गड़बड़ी पर BJP विधायक ने सदन में सरकार को घेरा, मंत्री ने दिया ये जवाब

मसौढ़ी के 245 वार्डों में हर घर नल का जल योजना का हाल खराबः मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायतों में 245 वार्ड हैं. प्रखंड में ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां पर सात निश्चय के तहत नल-जल का कार्य पूरा हुआ है. कहीं नल है तो कहीं जल नहीं है. कहीं टावर बैठा है तो कहीं टंकी नहीं लगाई गयी है. ऐसे में लोग परेशान हैं और अब विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

चापाकल खराब, कुआं भी सूख चुके हैंः भीषण गर्मी के बीच मसौढ़ी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पानी का संकट है. लोगों के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हर घर नल का जल योजना ज्यादातर इलाके में अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं सरकारी चापाकल भी ज्यादातर इलाके में खराब पड़ा है. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत जीर्णोद्धार किये गये कुएं गर्मी के कारण सूख चुके हैं. मजबूरी में लोग इधर-उधर से पानी ला रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बीमार, एकल और महिला सदस्यों वाले परिवारों को हो रही है. कई लोगों को काम छोड़कर पानी लाना पड़ता है. मसौढ़ी में जल संकट को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

भैसवां पंचायत के हसनपुरा गांव में 5 साल में सिर्फ टंकी लग पायीः मसौढ़ी प्रखंड के भैसवां पंचायत के हसनपुरा गांव में वार्ड नंबर-1 में हालात काफी खराब हैं. वार्ड में हर घर नल का जल योजना के तहत 5 साल में अभी तक सिर्फ टावर बन पाया है. टंकी नहीं बैठी है. नल जल के नाम पर नल है, जल नहीं. जहां-जहां मोहल्ले में पाइप बिछाये गये थे, वो टूट चुके हैं. सरकारी चापाकल खराब हो चुके हैं. अब लोग सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर रहे हैं और पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं. वहीं लोगों ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं होगा तो मजबूरी में सड़कों पर उतरना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें- बेतिया: नल जल योजना की राशि गबन मामले में आरोपी वार्ड सचिव गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.