पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन (Jitan Ram Manjhi Son Santosh Kumar Suman) का पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव द्वारा सरकार को लेकर रिपोर्ट कार्ड पेश किए जाने पर उन पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- 'NDA में मतभेद हो सकता है मनभेद नहीं.. 2025 तक मुख्यमंत्री रहेंगे नीतीश कुमार'
''तेजस्वी यादव को पहले लालू राज यानी जंगलराज का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए. जिन लोगों ने वह जमाना देखा होगा वह अभी भी उसे यादकर दहशत में आ जाते हैं. उनको जंगलराज के बारे में भी लोगों को फिर से बताना चाहिए. बिहार में नीतीश कुमार ने लगातार काम किया है और यही कारण है कि काफी कुछ बदला है. यहां पर विकास के काम हो रहे हैं और जहां तक रिपोर्ट कार्ड का सवाल है जनता ने नीतीश कुमार को चार-चार बार मुख्यमंत्री उनके रिपोर्ट कार्ड को देखकर ही बनाया है.''- संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम
'गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे': वहीं, हम पार्टी को लेकर संतोष कुमार सुमन (HAM President Santosh Kumar Suman) ने कहा कि हमारे अभिभावक जीतनराम मांझी ने पार्टी को लेकर जो हमें जिम्मेवारी दी है, उस जिम्मेदारी को अच्छी तरीके से निभाने का काम हम करेंगे. बड़ी संख्या में युवा हमारी पार्टी में हैं और युवाओं को साथ लेकर पार्टी का नवनिर्माण भी करना है. हमारी पार्टी गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती रही है. गरीबों की आवाज बुलंद करते हुए दलित और गरीबों की जो लड़ाई है, उसे हम लड़ने का काम करेंगे.
'मंत्रिमंडल फेरबदल की कोई जानकारी नहीं': साथ ही जब उनसे जब पूछा गया कि नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में भी फेरबदल होने की बात सामने आ रही है तो उन्होंने कहा कि अभी तक हमको इसे लेकर कोई सूचना नहीं है. मंत्रिमंडल में फेरबदल का अधिकार मुख्यमंत्री के पास है और हम लोग उनके सिपाही हैं. वह जो चाहेंगे निश्चित तौर पर वही होगा, लेकिन फिलहाल हमें नहीं लगता कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की कोई बात सामने आ रही हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP