वैशाली: कहानी रील नहीं, रियल है. ऐसी कहानी कि जिसे सुनकर पुलिस वाले भी हैरान हो गए. सुलझाने में पसीने छूट गए. दरअसल, हाजीपुर के महिला थाने में एक लड़की पहुंची और प्रेमी पर एक साल से शादी के नाम पर झांसा देने का आरोप लगाया. लड़की जिसे प्रेमी बता रही थी, वह पुलिस कॉन्स्टेबल है और हाजीपुर पुलिस लाइन में तैनात है.
सासाराम की रहने वाली है लड़की
जानकारी के अनुसार, लड़की रोहतास जिले के सासाराम की रहने वाली है और पटना में रहकर पढ़ाई करती है. लड़की के अनुसार, दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. लड़की का कहना है कि शादी की बात आई तो लड़का इनकार करने लगा.
यह भी पढ़ें:- भारतीय रेल भी गरीबों की पहुंच से हो रही दूर, अब पैसेंजर ट्रेन में भी देना होगा एक्सप्रेस का किराया
इसी को लेकर थाने में शिकायक करने पहुंच गई. लड़की का आरोप है कि दोनों कुछ दिनों से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे. इन सब के बीच थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसे देखने के लिए थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई.
शिकायत करने से इनकार
लड़की के आरोपों के बाद महिला थाने की एसएचओ ने आरोपी जवान को थाने में तलब किया. आरोपी जवान ने भी दोस्ती और प्यार की बातें कबूल की, लेकिन लड़की थाने में शादी करने की जिद करने लगी. जबकि लड़के का कहना था कि परिवारवालों की मौजूदगी में वह शादी करने को तैयार है.
यह भी पढ़ें:- SC कैटेगरी में शामिल नहीं करने पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- केंद्र की सरकारों ने निषादों के साथ किया छल
वहीं, लड़की उसी समय थाने में ही शादी करने की बात कहने लगी. लड़की का ड्रामा देख पुलिस आरोपी के खिलाफ शिकायत लिखने को तैयार हो गई, लेकिन लड़की ने शिकायत करने से ही इनकार कर दिया और कहने लगी कि शिकायत नहीं, शादी करनी है.
थाने में होती रही मगजमारी
थाने में मगजमारी होती रही, लड़की के इस इश्क के लफड़े से परेशान महिला थाने की एसएचओ ने किसी तरह उसके परिजनों का पता लगाया और उन्हें थाने में बुलाकर लड़की को सौंपा. वहीं आरोपी पुलिसकर्मी से शर्तनामा बनवाकर पुलिस लाइन भेज दिया.