पटना: बीजेपी नेता और पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इसके साथ ही उन्हें पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी गई है. अनुज कुमार को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
सीएम आवास पर पार्टी की सदस्यता
पूर्व एमएलसी ने सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा है. सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर अनुज कुमार सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
वजीरगंज से चुनाव लड़ने की थी चाहत
दिलचस्प बात ये है कि पहले अनुज सिंह जेडीयू से ही विधान पार्षद थे. लालू यादव के साथ गठबंधन होने पर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली. कहा जा रहा है कि इस बार उन्होंने वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने की कोशिश की थी.
बीजेपी ने पूर्व विधायक को दिया टिकट
हालांकि बीजेपी ने पूर्व विधायक वीरेन्द्र सिंह को उस सीट पर दोबारा टिकट दे दिया. इसके बाद से ही वो पार्टी नेताओं से नाराज चल रहे थे. आखिरकार अनुज सिंह ने फिर से नीतीश कुमार का दामन थामा है.
'न्याय के साथ विकास से प्रभावित होकर ली सदस्यता'
सीएम नीतीश ने कहा कि न्याय के साथ विकास से प्रभावित होकर ही पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अनुज सिंह के जेडीयू में शामिल होने से ना सिर्फ मगध बल्कि पूरे बिहार में पार्टी की ताकत बढ़ेगी.