पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आम लोगों की समस्या जनता दरबार (Complaint In Janata Darbar) में सुनी. लोग एक से बढ़कर एक समस्या लेकर पहुंचे थे. वहीं एक फरियादी अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत करने पहुंचा. फरियादी नालंदा के भूतपूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह थे, जो कारगिल युद्ध में भी लड़ाई लड़ चुके हैं. वे अपने गांव में हो रहे नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- जनता दरबार में चढ़ा नीतीश का पारा, फरियादी को कहा- प्रवचन काहे दे रहे हैं..काम बताइये
मुख्यमंत्री के जिले नालंदा से पहुंचे भूतपूर्व सैनिक ने कहा कि गांव में नल जल योजना की गड़बड़ी को लेकर सब जगह शिकायत कर चुके हैं. दबंग मेरे साथ मारपीट भी कर चुके हैं. पुलिस मेरे साथ मेरे बेटे को भी जेल भेज चुकी है. मैं तो बाहर आ गया, लेकिन बेटा अभी भी जेल में है.
सत्येंद्र सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री से पहले भी गुहार लगा चुके हैं और फिर जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे हैं. मेरी आवाज नहीं सुनेंगे तो हम जनता दरबार के बाहर ही अनशन पर बैठे रहेंगे. पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह अपनी पत्नी सुनैना देवी के साथ जनता दरबार के बाहर ही अन्याय के खिलाफ अनशन कर रहे हैं. बैनर में नल जल योजना में जो अब तक गड़बड़ी हुई और उनके साथ जो मारपीट किया गया है, उसका भी जिक्र है.
पोस्टर पर सैनिक ने लिखा, 'इमानदार को जेल और बेईमान को बेल... चंडी प्रखंड (नालंदा) के ढकनियां गांव में नल जल योजना, नाली निर्माण, गली का पक्कीकरण में घोटाला, खाई खेत को भरकर एवं खाली पड़े गरमजरुआ जमीन पर पेड़-पौधे लगाकर निजी बगीचा बनाया. CM, BDO, CO को शिकायत करने पर मिली मारने की धमकी. मेरा 12 कट्ठा खेत कब्जा कर लिया. थाना प्रभारी चंडी ने पक्षपात कर (ऋतुराज) हमें पिटवाया. मुझ पर झूठा आरोप लगवा कर हम बाप-बेटा को जेल भिजवाया. प्रशासन चुप. पूरे प्रकरण का उच्च स्तरीय और न्यायिक जांच हो अन्यथा-
मंगलवार से आमरण अनशन... सत्येंद्र सिंह, पूर्व सैनिक (कारगिल योद्धा), ढकनियां चंडी (नालंदा)'
ये भी पढ़ें- आज अधिकारियों पर काफी गरम दिखे CM नीतीश, जनता दरबार में कई बार लगा दी क्लास
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP