ETV Bharat / city

छपरा की रहने वाली विजयालक्ष्मी बनीं NEET 2021 की परीक्षा में झारखंड स्टेट टॉपर - etv live

नीट-2021 में झारखंड से विजयालक्ष्मी ने टॉप किया है. रांची की रहने वाली विजयालक्ष्मी का पूरा परिवार इससे काफी उत्साहित है. जानिए ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजयालक्ष्मी ने क्या कहा?

विजयालक्ष्मी बनीं झारखंड स्टेट टॉपर
विजयालक्ष्मी बनीं झारखंड स्टेट टॉपर
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 7:33 AM IST

रांची/पटना: नीट 2021 (Neet 2021) की परीक्षा में रांची की विजयालक्ष्मी झारखंड स्टेट टॉपर (Jharkhand State Topper) बनी हैं. सोमवार को रिजल्ट जारी होने के बाद विजयालक्ष्मी के घर इस बार दीपावली (Diwali) बहुत खास हो गयी है. आखिर क्यों ना हो मां प्रभा कुमारी अपनी बेटी की इस सफलता से फूली नहीं समा रही हैं. स्टेट टॉपर बनने के बाद विजयालक्ष्मी के घर शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Panchayat Election: छठे चरण का मतदान शुरू, 37 जिलों के 57 प्रखंड में डाले जा रहे वोट

रांची की डिबडीह अलकापुरी में अपने माता पिता के साथ रह रहीं विजयालक्ष्मी ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत की. विजयालक्ष्मी ने कहा कि- 'उनका परिवार शुरू से ही उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे. खासकर तौर पर मेरे दादा मुझे डॉक्टर बनते देखना चाहते थे. आज वो रहते तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होती.' मूलरूप से छपरा बिहार की रहने वाली विजयालक्ष्मी ने कहा कि नीट की परीक्षा के लिए उन्होंने रोजाना 7 से 8 घंटे की सेल्फ स्टडी की है. इस सफलता के लिए अपने माता-पिता को श्रेय देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन ने ही उन्हें सफलता दिलायी.

देखें वीडियो


झारखंड टॉपर विजयलक्ष्मी ने कहा कि नीट की तैयारी के लिए परिवार ने उन्हें हमेशा ही सपोर्ट किया है. परिवार हमेशा से ही उन्हें डॉक्टर बनाना चाहता था. इस कारण धीरे-धीरे उनको भी मेडिकल प्रोफेशन अच्छा लगने लगा. विजयालक्ष्मी के पिता विजय कुमार गिरि रेलवे में कार्यरत हैं. उनके परिवार में मां प्रभा कुमारी के अलावा एक छोटे भाई भी हैं. विजयालक्ष्मी जेवीएम श्यामली स्कूल की छात्रा है.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले उपचुनाव के नतीजों में दिखा देश का मूड, बीजेपी के लिए क्यों बजी खतरे की घंटी ?

कार्डियोलॉजिस्ट बनकर झारखंड में सेवा देने का है सपना
स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों की सराहना करते हुए विजयालक्ष्मी ने कहा कि उनका सपना है कि जब वो मेडिकल की पढ़ाई करके वापस झारखंड आएं तो बतौर डॉक्टर झारखंड के गरीब असहाय की सेवा जरूर करें. मेट्रो पॉलिटन सिटी में तो मेडिकल सुविधा कई रहती है मगर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इस सुविधा का घोर अभाव है. कार्डियोलॉजिस्ट बनने की चाहत रख रही विजयालक्ष्मी ने नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को एनसीईआरटी किताब पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि सेल्फ स्टडी पर कंसनट्रेट जरूर करें.

देखें वीडियो

विजयालक्ष्मी ने इससे पहले जेईई एडवांस (JEE Advance) की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी. सोमवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2021 की परीक्षा का जारी रिजल्ट में तीन छात्र मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिक जी नायर (महाराष्ट्र) ने ऑल इंडिया टॉप किया है.

ये भी पढ़ें- कभी 611 वोट से हार गए थे चुनाव, अब चौथे प्रयास में MLA बने हैं राजीव कुमार सिंह

ये भी पढ़ें- एक पीस मिठाई की कीमत 525 रुपये, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग

रांची/पटना: नीट 2021 (Neet 2021) की परीक्षा में रांची की विजयालक्ष्मी झारखंड स्टेट टॉपर (Jharkhand State Topper) बनी हैं. सोमवार को रिजल्ट जारी होने के बाद विजयालक्ष्मी के घर इस बार दीपावली (Diwali) बहुत खास हो गयी है. आखिर क्यों ना हो मां प्रभा कुमारी अपनी बेटी की इस सफलता से फूली नहीं समा रही हैं. स्टेट टॉपर बनने के बाद विजयालक्ष्मी के घर शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Panchayat Election: छठे चरण का मतदान शुरू, 37 जिलों के 57 प्रखंड में डाले जा रहे वोट

रांची की डिबडीह अलकापुरी में अपने माता पिता के साथ रह रहीं विजयालक्ष्मी ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत की. विजयालक्ष्मी ने कहा कि- 'उनका परिवार शुरू से ही उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे. खासकर तौर पर मेरे दादा मुझे डॉक्टर बनते देखना चाहते थे. आज वो रहते तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होती.' मूलरूप से छपरा बिहार की रहने वाली विजयालक्ष्मी ने कहा कि नीट की परीक्षा के लिए उन्होंने रोजाना 7 से 8 घंटे की सेल्फ स्टडी की है. इस सफलता के लिए अपने माता-पिता को श्रेय देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन ने ही उन्हें सफलता दिलायी.

देखें वीडियो


झारखंड टॉपर विजयलक्ष्मी ने कहा कि नीट की तैयारी के लिए परिवार ने उन्हें हमेशा ही सपोर्ट किया है. परिवार हमेशा से ही उन्हें डॉक्टर बनाना चाहता था. इस कारण धीरे-धीरे उनको भी मेडिकल प्रोफेशन अच्छा लगने लगा. विजयालक्ष्मी के पिता विजय कुमार गिरि रेलवे में कार्यरत हैं. उनके परिवार में मां प्रभा कुमारी के अलावा एक छोटे भाई भी हैं. विजयालक्ष्मी जेवीएम श्यामली स्कूल की छात्रा है.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले उपचुनाव के नतीजों में दिखा देश का मूड, बीजेपी के लिए क्यों बजी खतरे की घंटी ?

कार्डियोलॉजिस्ट बनकर झारखंड में सेवा देने का है सपना
स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों की सराहना करते हुए विजयालक्ष्मी ने कहा कि उनका सपना है कि जब वो मेडिकल की पढ़ाई करके वापस झारखंड आएं तो बतौर डॉक्टर झारखंड के गरीब असहाय की सेवा जरूर करें. मेट्रो पॉलिटन सिटी में तो मेडिकल सुविधा कई रहती है मगर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इस सुविधा का घोर अभाव है. कार्डियोलॉजिस्ट बनने की चाहत रख रही विजयालक्ष्मी ने नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को एनसीईआरटी किताब पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि सेल्फ स्टडी पर कंसनट्रेट जरूर करें.

देखें वीडियो

विजयालक्ष्मी ने इससे पहले जेईई एडवांस (JEE Advance) की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी. सोमवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2021 की परीक्षा का जारी रिजल्ट में तीन छात्र मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिक जी नायर (महाराष्ट्र) ने ऑल इंडिया टॉप किया है.

ये भी पढ़ें- कभी 611 वोट से हार गए थे चुनाव, अब चौथे प्रयास में MLA बने हैं राजीव कुमार सिंह

ये भी पढ़ें- एक पीस मिठाई की कीमत 525 रुपये, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.