पटना: बिहार राज्य के चुनावों से पहले भारत के चुनाव आयोग ने कोरोनो वायरस महामारी के कारण अपने दिशानिर्देशों को संशोधित किया है. नए नोटिफिकेश के अनुसार इस दौरान होने वाले सभी विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या कम कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: जेडीयू की प्रेस कांफ्रेंस में भारी बवाल
चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव 2020 के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या को कम कर दिया है. इसके लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत अब राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के स्टार कैपेनर की संख्या को 40 से घटा कर 30 कर दिया गया है. जबकि गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों के लिए ये संख्या 20 से घटा कर 15 कर दी गई है.
वहीं, स्टार प्रचारकों की सूची जमा करने की अवधि को अधिसूचना की तारीख से 7 दिन से बढ़ाकर 10 दिन कर दिया गया है. संशोधित दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.