पटना: कोरोना वायरस के दौरान साइबर फ्रॉड की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. ये फ्रॉड इन दिनों आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने के लिए नए-नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आम जनता को किया अलर्ट
आर्थिक अपराध इकाई ने आम जनता को अलर्ट करते हुए कहा कि फ्रॉड करने वालों ने बैंक ठगी का नया तरीका इजाद किया है. आईटी रिफंड के नाम पर साइबर अपराधी लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं.
लिंक को भूलकर भी क्लिक ना करें
इकाई ने कहा है कि अगर मोबाइल पर इस तरह का कोई मैसेज आए तो आम इंसान को सावधान होने की जरूरत है. उस मैसेज में दिए गए लिंक को भूल कर भी क्लिक ना करें. बैंक ठगी के लिए साइबर अपराधियों का यह तरीका है.
इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर ठगी की साजिश
आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार साइबर अपराधी आजकल आम इंसान के मोबाइल पर इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर मैसेज भेज रहे हैं. मैसेज में कहा जाता है कि आपको इस राशी का रिफंड अप्रूव किया गया है. ये रकम आपके खाते में जल्द जमा कर दी जाएगी.
भेजे जा रहे अकाउंट अपडेट करने संबंधी लिंक
साइबर अपराधी आम जनता के मोबाइल पर अकाउंट वेरीफाई करने संबंधी मैसेज भेज रहे हैं. मैसेज में अगर अकाउंट नंबर सही नहीं है, तो इसे अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है. अकाउंट अपडेट करने के लिए एक लिंक भी अपराधी आम इंसान के मोबाइल पर भेजते है.
सतर्क रहने की अपील
जैसे ही आप अकाउंट अपडेट करने के लिए फर्जी लिंक पर क्लिक करते हैं, साइबर अपराधी आपको अपने जाल में फंसा लेता है. लगातार आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा आम जनता को सतर्क रहने की अपील की जा रही है. इन दिनों आर्थिक अपराध इकाई कार्यालय में अलग-अलग तरह के मामले आ रहे हैं.
'साइबर फ्रॉड की घटनाओं में बढ़ोतरी'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की माने तो सामान्य दिनों की तुलना में साइबर फ्रॉड की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इसे लेकर बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई पूरी तरह सचेत है. बिहार में ही नहीं पूरे देश में साइबर अपराध घटनाओं में इजाफा हुआ है.
'किया गया साइबर सेल का गठन'
डीजीपी ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में साइबर सेल का गठन किया गया है. इसमें एक्सपर्ट के साथ पुलिस के 10 जवानों की भी तैनाती की गई है. सभी मामलों की छानबीन की जा रही है.