ETV Bharat / city

पटना: NH-30 पर 22 घंटों तक लगा रहा महाजाम, DGP गुप्तेश्वर पांडेय भी फंसे

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:02 AM IST

छपरा और आरा के बीच एक जर्जर सड़क का निर्माणकार्य जारी है. इस कारण जे पी सेतू पुल को बंद कर दिया गया है, इससे कोइलवर पुल पर दबाव बढ़ गया है और पुल के दोनों तरफ पिछले 22 घंटे से भीषण जाम लगा है.

बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर लगे जाम से निकलता डीजीपी का काफिला

पटना: बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर पिछले 22 घंटों से महाजाम लगा है. NH-30 पर लगे इस जाम में आम और खास सभी फजीहत से दो चार हो रहे है. किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी इस जाम में फंस गए. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद उनके कारकेट को जाम से निकाला.

  • बैठक के बाद महागठबंधन की PC में नहीं दिखे तेजस्वी, मांझी बोले- अभी नेता तय नहीं
    https://t.co/2vBYvtFdP3

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्माण कार्य का कारण लगा जाम
दरअसल छपरा और आरा के बीच एक जर्जर सड़क का निर्माणकार्य जारी है. इस कारण जे पी सेतू पुल को बंद कर दिया गया है, इससे कोइलवर पुल पर दबाव बढ़ गया है और पुल के दोनों तरफ पिछले 22 घंटे से भीषण जाम लगा है. बिहटा से कोइलवर तक बालू लदे ट्रकों की दो दो लंबी कतारों ने पूरी यातायात व्यवस्था पर ब्रेक लगा दिया है.

जाम के मद्देनजर बुलाई गई बैठक
जाम की भयावह स्थिति को देखते हुए पटना और भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को एक अहम बैठक भी बुलाई गई. पटना से सटे बिहटा थाना में आयोजित इस बैठक में दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार, आरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और कोइलवर थाना प्रभारी के साथ बिहटा थाना प्रभारी ने हिस्सा लिया. बैठक में जाम को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.

बिहटा में दो चेक पोस्ट बनाने का निर्णय
बैठक में बिहटा में दो चेक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया, जो भारी वाहनों को जाम के मद्देनजर रोकेंगे और छोड़ेंगे. इसके अलावा कोइलवर पूल पर बढ़े वाहनों के दबाव को देखते हुए पूल के दोनों तरफ यानी आरा और पटना की तरफ से 45 - 45 मिनट के अंतराल पर वाहनों को छोड़ा जाएगा ताकि नियमित रूप से बिना जाम लगे वाहनों का परिचालन हो सके.

बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर लगे जाम से निकलता डीजीपी का काफिला
'लोगों को जाम से जल्द मिलेगी निजात'
इस मौके पर दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि दोनों जिलों के प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता है. लोगों को जाम से निजात दिलाना. इसके लिए सबसे पहले बालू लदे भारी वाहनों पर कंट्रोल की जरूरत है. एसडीओ ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के आदेश पर अगले दो दिनों के लिए बालू का चालान बंद करने का निर्णय लिया गया है. ताकि भारी वाहनों का दबाव कम हो सके. उन्होंने कहा कि बिहटा और कोइलवर के लोगों को इस जाम से जल्द निजात मिलेगी.

पटना: बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर पिछले 22 घंटों से महाजाम लगा है. NH-30 पर लगे इस जाम में आम और खास सभी फजीहत से दो चार हो रहे है. किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी इस जाम में फंस गए. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद उनके कारकेट को जाम से निकाला.

  • बैठक के बाद महागठबंधन की PC में नहीं दिखे तेजस्वी, मांझी बोले- अभी नेता तय नहीं
    https://t.co/2vBYvtFdP3

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्माण कार्य का कारण लगा जाम
दरअसल छपरा और आरा के बीच एक जर्जर सड़क का निर्माणकार्य जारी है. इस कारण जे पी सेतू पुल को बंद कर दिया गया है, इससे कोइलवर पुल पर दबाव बढ़ गया है और पुल के दोनों तरफ पिछले 22 घंटे से भीषण जाम लगा है. बिहटा से कोइलवर तक बालू लदे ट्रकों की दो दो लंबी कतारों ने पूरी यातायात व्यवस्था पर ब्रेक लगा दिया है.

जाम के मद्देनजर बुलाई गई बैठक
जाम की भयावह स्थिति को देखते हुए पटना और भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को एक अहम बैठक भी बुलाई गई. पटना से सटे बिहटा थाना में आयोजित इस बैठक में दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार, आरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और कोइलवर थाना प्रभारी के साथ बिहटा थाना प्रभारी ने हिस्सा लिया. बैठक में जाम को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.

बिहटा में दो चेक पोस्ट बनाने का निर्णय
बैठक में बिहटा में दो चेक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया, जो भारी वाहनों को जाम के मद्देनजर रोकेंगे और छोड़ेंगे. इसके अलावा कोइलवर पूल पर बढ़े वाहनों के दबाव को देखते हुए पूल के दोनों तरफ यानी आरा और पटना की तरफ से 45 - 45 मिनट के अंतराल पर वाहनों को छोड़ा जाएगा ताकि नियमित रूप से बिना जाम लगे वाहनों का परिचालन हो सके.

बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर लगे जाम से निकलता डीजीपी का काफिला
'लोगों को जाम से जल्द मिलेगी निजात'
इस मौके पर दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि दोनों जिलों के प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता है. लोगों को जाम से निजात दिलाना. इसके लिए सबसे पहले बालू लदे भारी वाहनों पर कंट्रोल की जरूरत है. एसडीओ ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के आदेश पर अगले दो दिनों के लिए बालू का चालान बंद करने का निर्णय लिया गया है. ताकि भारी वाहनों का दबाव कम हो सके. उन्होंने कहा कि बिहटा और कोइलवर के लोगों को इस जाम से जल्द निजात मिलेगी.
Intro:एनएच 30 यानि बिहटा - आरा मुख्य मार्ग पर पिछले 22 घंटे से जाम लगा है। क्या आम क्या खास सभी इस जाम की फजीहत से दो चार हो रहे है। बालू लदे भारी वाहनों ने एनएच 30 पर सबकी रफ्तार धीमी कर दी है। पटना से आरा के लिए निकले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की तेज रफ्तार कारकेट को भी बिहटा चौराहा से आगे बढ़ने पर ब्रेक लगानी पड़ी वजह सिर्फ और सिर्फ जाम।Body:डीजीपी आरा किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे कि बिहटा से कोइलवर के बीच लगे भीषण जाम से उन्हें दो चार होना पड़ा । हालांकि बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद डीजीपी के कारकेट को जाम से निकाल लिया। लेकिन उन आम लोगो का क्या जो अब भी जाम में फंसे हुए है। दरअसल छपरा और आरा के बीच एक जर्जर सड़क का निर्माण हो रहा है लिहाजा जे पी सेतु पूल को बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से कोइलवर पूल पर दबाव बढ़ गया है और इसी वजह से पूल के दोनों तरफ पिछले 22 घंटे से भीषण जाम लगा है। बिहटा से कोइलवर तक बालू लदे ट्रकों की दो दो लंबी कतारों ने पूरी यातायात व्यवस्था पर ब्रेक लगा दिया है। लंबे समय से लगे इस जाम ने आम लोगो को तो परेशान कर ही रखा है बिहटा और भोजपुर पुलिस के भी पसीने छुड़ा रखे है।Conclusion:जाम की भयावह स्थिति को देखते हुए पटना और भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को एक अहम बैठक बुलाई गई। पटना से सटे बिहटा थाना में आयोजित इस बैठक में दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार ,आरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और कोइलवर थाना प्रभारी के साथ बिहटा थाना प्रभारी ने हिस्सा लिया। बैठक में जाम को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। जिसमे मुख्य रूप से बिहटा में दो चेक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है जो भारी वाहनों को जाम के मद्देनजर रोकेंगे और छोड़ेंगे। इसके अलावा कोइलवर पूल पर बढ़े वाहनों के दबाव को देखते हुए पूल के दोनों तरफ यानी आरा और पटना की तरफ से 45 - 45 मिनट के अंतराल पर वाहनों को छोड़ा जाएगा ताकि नियमित रूप से बिना जाम लगे वाहनों का परिचालन हो सके। इस मौके पर दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि दोनों जिलों के प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता है लोगो को जाम से निजात दिलाना और इसके लिए सबसे पहले बालू लदे भारी वाहनों पर कंट्रोल की जरूरत है। एसडीओ ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के आदेश पर अगले दो दिनों के लिए बालू का चालान बंद करने का निर्णय लिया गया है। ताकि भारी वाहनों का दबाव कम हो सके। उन्होंने कहा कि बिहटा और कोइलवर के लोगो को इस जाम से जल्द निजात मिलेगा
बाईट - अंशुल कुमार - एसडीओ - दानापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.