पटना: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इनदिनों बिहार में है. बीजेपी ने उन्हें बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया है. देवेंद्र फडणवीस लगातार चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने महाराष्ट्र के शिवसेना-राज्यपाल विवाद पर बयान दिया.
सत्ता में बैठे लोग कर रहे हैं राजनीति
फडणवीस ने कहा कि किसी भी मामले पर अगर कोई निवेदन आता है तो राज्यपाल वो पत्र मुख्यमंत्री को भेजते है. इस मामले पर भी उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसपर सत्ता में बैठे लोग राजनीति कर रहे हैं जो गलत है. उन्होंने कहा कि जब मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे ऐसे दर्जनों पत्र राज्यपाल महोदय के पास से आते थे. शिवसेना जानबूझकर महाराष्ट्र में राज्यपाल के पत्र को लेकर राजनीति कर रही है.
शिवसेना पर राजनीति करने का आरोप
बता दें कि महाराष्ट्र में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा, जिसमे मंदिर खोलने की बात कही गयी है. इसपर महाराष्ट्र में शिवसेना लगातार बयानबाजी कर रही है. इसी के मुद्दे पर को लेकर फडणवीस ने शिवसेना पर राजनीति करने का आरोप लगाया.