पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं (Crime in Patna) लगातार हो रही हैं. ताजा मामला जानीपुर थाना अंतर्गत मुर्गियाचक का है. जहां अपराधियों ने अख्तर इमाम नाम के व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया. घायल अवस्था में स्थानीय लोग उसे लेकर पटना एम्स पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अख्तर को सात-आठ गोलियां काफी करीब से पेट और कनपटी में मारी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें-मंत्री नितिन नवीन का दावा- 'कांग्रेस में मचेगी भगदड़, जल्द होगी बड़ी टूट'
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले भी उस पर हमला हुआ था, तब मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था. इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पारिवारिक जमीन विवाद में ही गोलियां मारी गई हैं.
इलाके में अख्तर इमाम 'हाथी वाले मुखिया' के नाम से मशहूर है. उसने अपनी पांच करोड़ की संपत्ति हाथी के नाम कर दी है. इसको लेकर वो काफी चर्चा में रहा है. कई करीबी रिश्तेदार इस वजह से नाराज थे.
अख्तर इमाम हत्याकांड में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सात-आठ गोली काफी करीब से मारी गई है. लगता है कि हत्या में किसी कॉन्ट्रेक्ट किलर का हाथ है. पुलिस इन पर भी जांच कर रही है. -मनीष कुमार सिन्हा, एएसपी, फुलवारी शरीफ
लोगों ने बताया कि वे अपने हाथीशाला में काम कर रहे थे, उसी दौरान दो की संख्या में आये अपराधियों ने एक के बाद एक आठ गोलियां उसके शरीर में उतार दी. घायल अवस्था में स्थानीय लोग उसे लेकर पटना एम्स पहुंचे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं.
इन्हें भी पढ़ें-छपरा में बोगस वोटिंग को लेकर बवाल, हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.