ETV Bharat / city

NDA को लेकर लोगों में आक्रोश, महागठबंधन की बनेगी सरकार-CPI - तीन चरण में बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार में लोकतंत्र का महापर्व अंतिम चरण में है. बिहार महासमर 2020 के पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों और दूसरे चरण का चुनाव 3 नंवबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर संपन्न हो चुका है.

patna
patna
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:59 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान शनिवार 7 नवंबर को होने वाला है. महागठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को कुल 6 सीटें मिली हैं. इसमें दूसरे चरण में 4 सीटें और तीसरे चरण में 2 सीटें हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामबाबू कुमार ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामबाबू कुमार

बिहार में एनडीए की सरकार है, लेकिन उन्होंने मिथिलांचल, कोसी और पूरे उत्तर बिहार में विकास का कोई काम नहीं किया है.- रामबाबू कुमार, नेता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

बाढ़ की समस्या
रामबाबू कुमार ने कहा कि हर साल मिथिलांचल, कोसी और पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ की समस्या होती है, लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं किया गया. इसपर कभी चर्चा भी नहीं की जाती है. हर साल बाढ़ के कारण लाखों लोग बेघर हो जाते हैं, लेकिन जनता विरोधी एनडीए सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है.

एनडीए से कांटे की टक्कर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने कहा कि इनसब को लेकर जनता में काफी आक्रोश है. लोग एनडीए सरकार से आगामी बिहार चुनाव 2020 में इन सब का हिसाब लेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हरलाखी और रूपाली में चुनाव लड़ रही है. रुपौली में एनडीए से कांटे की टक्कर हो सकती है.

तीन चरणों में चुनाव
रामबाबू कुमार ने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ के स्थाई समाधान का ब्लूप्रिंट हमने तैयार रखा है. हमारी सरकार बनती है तो लोगों को हमेशा के लिए बाढ़ से निजात मिल जाएगा. बता दें बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आखिरी चरण में 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मधुबनी के हरलाखी से पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे, रुपौली से विकास चंद्र मंडल चुनावी मैदान में हैं.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान शनिवार 7 नवंबर को होने वाला है. महागठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को कुल 6 सीटें मिली हैं. इसमें दूसरे चरण में 4 सीटें और तीसरे चरण में 2 सीटें हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामबाबू कुमार ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामबाबू कुमार

बिहार में एनडीए की सरकार है, लेकिन उन्होंने मिथिलांचल, कोसी और पूरे उत्तर बिहार में विकास का कोई काम नहीं किया है.- रामबाबू कुमार, नेता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

बाढ़ की समस्या
रामबाबू कुमार ने कहा कि हर साल मिथिलांचल, कोसी और पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ की समस्या होती है, लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं किया गया. इसपर कभी चर्चा भी नहीं की जाती है. हर साल बाढ़ के कारण लाखों लोग बेघर हो जाते हैं, लेकिन जनता विरोधी एनडीए सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है.

एनडीए से कांटे की टक्कर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने कहा कि इनसब को लेकर जनता में काफी आक्रोश है. लोग एनडीए सरकार से आगामी बिहार चुनाव 2020 में इन सब का हिसाब लेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हरलाखी और रूपाली में चुनाव लड़ रही है. रुपौली में एनडीए से कांटे की टक्कर हो सकती है.

तीन चरणों में चुनाव
रामबाबू कुमार ने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ के स्थाई समाधान का ब्लूप्रिंट हमने तैयार रखा है. हमारी सरकार बनती है तो लोगों को हमेशा के लिए बाढ़ से निजात मिल जाएगा. बता दें बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आखिरी चरण में 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मधुबनी के हरलाखी से पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे, रुपौली से विकास चंद्र मंडल चुनावी मैदान में हैं.

Last Updated : Nov 14, 2020, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.