पटना: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज है. यूं कहे तो पटना हॉटस्पॉट ( Patna Hotspot ) बन गया है. हर दिन संक्रमण में तेजी से वृद्धि हो रही है. पूरे बिहार में जितने संक्रमित मरीज हैं, उसके दोगुने मरीज सिर्फ पटना में है. पूरे बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या ( Bihar Corona Update ) 16,897 है. वहीं, पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या 9122 है. पटना के बाद दूसरे स्थान पर संक्रमण के मामले में गया है. गया में संक्रमित मरीजों की संख्या 1204 है. पटना और गया को छोड़ दें तो तमाम जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 से कम है.
पटना एम्स में भर्ती एक 6 साल के बच्चे की भी कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई है. पटना एम्स कोरोना ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हुई है.
बता दें कि बीते 24 घंटे में 435 लोगों ने प्रदेश में कोरोना को मात दी है लेकिन बावजूद इसके एक्टिव मामलों की संख्या 16897 है. प्रदेश में चिकित्सक काफी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं, एनएमसीएच के 350 से अधिक चिकित्सक एक तरफ संक्रमित हैं. वहीं दूसरी तरफ पीएमसीएच के भी 40 से अधिक चिकित्सक संक्रमण की चपेट में हैं और रविवार को पीएमसीएच में 7 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए साल में चिकित्सकों के संक्रमित होने की बात करें तो राजधानी पटना में ही संक्रमित होने वाले चिकित्सकों की संख्या 500 से अधिक हो गई है.
ये भी पढ़ें- 'ओमीक्रोन के फैलने की रफ्तार तेज लेकिन खतरनाक नहीं', एक क्लिक में डॉक्टर से जानें सब कुछ
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में रविवार को 5022 नए मामले सामने आए हैं और इससे पहले 21 मई 2021 को 5154 नए मामले सामने आए थे. पटना की बात करें तो बीते 24 घंटे में पटना में सबसे अधिक 2018 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण दर 3% से बढ़कर 21.94% तक पहुंच गई है. बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 16,897 है, जिसमें 315 मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में एडमिट है. वहीं, 16552 मरीज होम आइसोलेशन में है, 117 मरीज डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में ओमीक्रोन के 27 संक्रमित मिलने से हड़कंप, नया वैरिएंट भी पकड़ में आया
वहीं, 52 मरीज डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में और 76 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. इसके अलावा 70 मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति को कोरोना से स्वस्थ्य हो जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. जबकि 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स आइसोलेशन वार्ड में कुल 41 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में आज से शुरू हो रहा है प्रिकॉशनरी डोज का टीकाकरण
वहीं, मृतकों में पीएमसीएच की रिटायर्ड डॉक्टर भी शामिल है. पटना पीएमसीएच की रिटायर्ड डॉक्टर प्रमिला गुप्ता की कोरोना से मौत की पुष्टि बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने की और उन्होंने बताया कि उन्हें 2 दिनों से बुखार था, वो कोरोना पॉजिटिव थीं और इसी दौरान अचानक उनकी मौत हो गई. इसके अलावा पीएमसीएच में 66 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP