पटना: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस क्रम में डीएम कुमार रवि के आदेश पर पटना शहरी क्षेत्र अंतर्गत 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही शनिवार से कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों की रैपीड एंटीजन से सभी निर्धारित केंद्रों पर निशुल्क जांच शुरू हो गई है.
इसे लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की. साथ ही सभी को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच प्रक्रिया के अनुश्रवण के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई. वही, सैंपल संग्रहण और जांच कार्य के लिए लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती हुई.
5 मोबाइल टीम भी तैनाती
कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव की दिशा में किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के बाद अब जांच कार्य में तेजी आएगी. इन केंद्रों पर चिकित्सीय सलाह के अनुसार सिंपटमेटिक यानी सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण वाले व्यक्तियों की निशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में 5 मोबाइल टीम भी कार्यरत रहेगी. इस टीम के माध्यम से कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत संकटग्रस्त समूह तथा वृद्ध /लाचार व्यक्तियों की जांच की जाएगी. इस संबंध में जिला चिकित्सा नियंत्रण कक्ष 0612- 224 9964 पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
स्वास्थ्य केंद्रों की सूची इस प्रकार है-
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 6 सी गर्दनीबाग.
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयाप्रभा अस्पताल कंकड़बाग
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारूफगंज
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंकड़बाग
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौशल नगर
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सचिवालय परिसर
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्वी लोहानीपुर
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्री नगर
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुकनपुरा
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदलपुर
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघा मुसहरी
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टल पार्क
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी पहाड़ी
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर बेला
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदारगंज
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर बगीचा
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलजारबाग
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झखरी महादेव
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमगंज
- न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल आयकर गोलंबर
- लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल राजबंशी नगर
- गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी
- होटल पाटलिपुत्र अशोक वीरचंद पटेल पथ
- गर्दनीबाग अस्पताल गर्दनीबाग
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पश्चिमी लोहानीपुर