ETV Bharat / city

15 साल बाद CBI को याद आया लालू का घोटाला, पहले इन पर हो कार्रवाई: कांग्रेस

लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के यहां पर शुक्रवार को सीबीआई का छापा पड़ा था. जिस पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Congress on CBI Raid at Lalu Yadav residence) ने कहा कि 15 साल बाद सीबीआई को घोटाला याद आता है. पहले सीबीआई पर कार्रवाई होना चाहिए.

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा
author img

By

Published : May 21, 2022, 4:49 PM IST

पटना: शुक्रवार को लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई का छापा (CBI Raid At Lalu Yadav Patna Delhi Residence) पड़ा है, जिसके बाद से बिहार में सियासत गर्म हैं. कभी आरजेडी की सहयोगी रही कांग्रेस ने इस कार्रवाई को गलत बताया है. कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जिस तरह से सीबीआई ने 15 साल बाद राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी की है, वह गलत है. निश्चित तौर पर ऐसा कार्य सीबीआई जांच एजेंसी को नहीं करना चाहिए. सबसे पहले सीबीआई पर कार्रवाई होनी चाहिए कि आखिर वह 15 साल तक ऐसे मामले को लेकर क्यों नहीं कार्रवाई करते थे और क्यों नहीं इसकी जांच की.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अजीत शर्मा बोले, "सीबीआई के माध्यम से लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है"

''लालू परिवार के साथ जो हो रहा है गलत है. पूरा कांग्रेस परिवार लालू यादव के साथ है. लगातार केंद्र में बैठी हुई सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्षियों को डराने धमकाने का काम कर रही है जो कि गलत है. जब-जब विधानसभा का चुनाव आता है या विधान परिषद का चुनाव आता है या राज्यसभा का चुनाव होता है, इस तरह की घटना देखने को मिलती है. पूरे देश में क्या सिर्फ और सिर्फ विपक्ष ही केंद्र सरकार की नजर में गलत है. सत्ता में बैठे हुए ऐसा कोई नहीं है जो घोटाला या घपला कर रहा है. ऐसे ही देश में महंगाई बढ़ रही है. ऐसे ही बेरोजगारी बढ़ रही है. इन सब बातों का जवाब केंद्र सरकार के पास नहीं है. सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. जनता सब कुछ देख रही है और जनता ऐसी कार्रवाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार को माफ नहीं करेगी.''- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

रेल मंत्री रहते घोटाले का आरोप: बता दें कि यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. साल 2004 से साल 2009 के बीच लालू रेलमंत्री थे. आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. खबरों की मानें तो लालू यादव के अलावा उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है.

कहां-कहां हुई थी है छापेमारी: जानकारी के अनुसार पटना, गोपालगंज, दिल्ली, मध्यप्रदेश के भोपाल में छापेमारी हुई थी. पटना के राबड़ी आवास सहित दिल्ली के मीसा भारती के आवास पर भी छापेमारी हुई थी. लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर अधिकारियों ने बताया था कि जांच एजेंसी ने दिल्ली व बिहार में 17 स्थानों पर छापे मारे. उन्होंने बताया कि यह कथित घोटाला तब का है जब लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे.

बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा जल्द: वहीं, कांग्रेस में नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा के सवाल पर अजीत शर्मा ने कहा कि वर्तमान में जो अध्यक्ष है वह काम कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि वह अपने काम को छोड़े हुए हैं. भले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन बहुत जल्द अब बिहार में कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए जाएंगे. हाल में ही कांग्रेस का चिंतन शिविर खत्म हुआ है और बहुत जल्द ही सोनिया गांधी बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर देंगी.

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस राजद के साथ: अजीत शर्मा (Congress MLA Ajit Sharma) ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में आलाकमान का जो आदेश होगा उस आदेश के अनुसार हम लोग काम करेंगे. वैसे बिहार में जहां तक राज्यसभा चुनाव होने वाला है उसमें हम लोग राष्ट्रीय जनता दल का साथ देंगे, क्योंकि किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी जैसे सेकुलर तत्वों को पटखनी देनी है और इसलिए राहुल गांधी का ही आदेश है कि कांग्रेस को मजबूत करना है और जहां जरूरत हो क्षेत्रीय दलों का साथ भी लेना है. ऐसे हालात में अगर हम देखें तो बिहार में जो राज्यसभा का चुनाव होना है उसमें राष्ट्रीय जनता दल का साथ देना जरूरी भी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: शुक्रवार को लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई का छापा (CBI Raid At Lalu Yadav Patna Delhi Residence) पड़ा है, जिसके बाद से बिहार में सियासत गर्म हैं. कभी आरजेडी की सहयोगी रही कांग्रेस ने इस कार्रवाई को गलत बताया है. कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जिस तरह से सीबीआई ने 15 साल बाद राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी की है, वह गलत है. निश्चित तौर पर ऐसा कार्य सीबीआई जांच एजेंसी को नहीं करना चाहिए. सबसे पहले सीबीआई पर कार्रवाई होनी चाहिए कि आखिर वह 15 साल तक ऐसे मामले को लेकर क्यों नहीं कार्रवाई करते थे और क्यों नहीं इसकी जांच की.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अजीत शर्मा बोले, "सीबीआई के माध्यम से लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है"

''लालू परिवार के साथ जो हो रहा है गलत है. पूरा कांग्रेस परिवार लालू यादव के साथ है. लगातार केंद्र में बैठी हुई सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्षियों को डराने धमकाने का काम कर रही है जो कि गलत है. जब-जब विधानसभा का चुनाव आता है या विधान परिषद का चुनाव आता है या राज्यसभा का चुनाव होता है, इस तरह की घटना देखने को मिलती है. पूरे देश में क्या सिर्फ और सिर्फ विपक्ष ही केंद्र सरकार की नजर में गलत है. सत्ता में बैठे हुए ऐसा कोई नहीं है जो घोटाला या घपला कर रहा है. ऐसे ही देश में महंगाई बढ़ रही है. ऐसे ही बेरोजगारी बढ़ रही है. इन सब बातों का जवाब केंद्र सरकार के पास नहीं है. सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. जनता सब कुछ देख रही है और जनता ऐसी कार्रवाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार को माफ नहीं करेगी.''- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

रेल मंत्री रहते घोटाले का आरोप: बता दें कि यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. साल 2004 से साल 2009 के बीच लालू रेलमंत्री थे. आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. खबरों की मानें तो लालू यादव के अलावा उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है.

कहां-कहां हुई थी है छापेमारी: जानकारी के अनुसार पटना, गोपालगंज, दिल्ली, मध्यप्रदेश के भोपाल में छापेमारी हुई थी. पटना के राबड़ी आवास सहित दिल्ली के मीसा भारती के आवास पर भी छापेमारी हुई थी. लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर अधिकारियों ने बताया था कि जांच एजेंसी ने दिल्ली व बिहार में 17 स्थानों पर छापे मारे. उन्होंने बताया कि यह कथित घोटाला तब का है जब लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे.

बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा जल्द: वहीं, कांग्रेस में नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा के सवाल पर अजीत शर्मा ने कहा कि वर्तमान में जो अध्यक्ष है वह काम कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि वह अपने काम को छोड़े हुए हैं. भले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन बहुत जल्द अब बिहार में कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए जाएंगे. हाल में ही कांग्रेस का चिंतन शिविर खत्म हुआ है और बहुत जल्द ही सोनिया गांधी बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर देंगी.

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस राजद के साथ: अजीत शर्मा (Congress MLA Ajit Sharma) ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में आलाकमान का जो आदेश होगा उस आदेश के अनुसार हम लोग काम करेंगे. वैसे बिहार में जहां तक राज्यसभा चुनाव होने वाला है उसमें हम लोग राष्ट्रीय जनता दल का साथ देंगे, क्योंकि किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी जैसे सेकुलर तत्वों को पटखनी देनी है और इसलिए राहुल गांधी का ही आदेश है कि कांग्रेस को मजबूत करना है और जहां जरूरत हो क्षेत्रीय दलों का साथ भी लेना है. ऐसे हालात में अगर हम देखें तो बिहार में जो राज्यसभा का चुनाव होना है उसमें राष्ट्रीय जनता दल का साथ देना जरूरी भी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.