ETV Bharat / city

चौटाला की जींद रैली में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार, ललन सिंह ने बताई वजह - ललन सिंह का ताजा बयान

देश के उप प्रधानमंत्री रहे देवी लाल की जयंती में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार के बदले कार्यक्रम में केसी त्यागी के शामिल होने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

NITISH KUMAR
NITISH KUMAR
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 5:14 PM IST

पटनाः पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती (Devi Lal birth anniversary) के मौके पर 25 सितंबर को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल होने वाले थे. लेकिन, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे.

इसे भी पढे़ं- तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट: चौटाला के बुलावे पर हरियाणा में दिग्गजों का जुटान, CM नीतीश भी होंगे शामिल

"25 सितंबर को हरियाणा के जिंद में चौधरी देवीलाल की जयंती किसान सम्मेलन के रूप में मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इसमें शामिल होने का न्योता मिला है. देवीलाल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आत्मीय संबंध रहा है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को लेकर तैयारी, वायरल फीवर और बिहार में बाढ़ के हालात के चलते मुख्यमंत्री इस समय बिहार से बाहर जाने की स्थिति में नहीं है. इसलिए वे इस सम्मेलन में शामिल नहीं हों सकेंगे. इस संबंध में ओम प्रकाश चौटाला को सूचना दे दी गई है. केसी त्यागी अब इस कार्यक्रम में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे."- ललन सिंह, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष

ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के मौके पर 25 सितंबर को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में कई सियासी दलों के नेताओं के जुटने की उम्मीद है. इसकी अगुवाई हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं को इसमें शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- ओवैसी जीका वायरस का दूसरा रूप, ये देश को बांटना चाहते हैं: राधामोहन सिंह

इसमें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल को न्योता भेजा गया है. एक मंच पर इन तमाम नेताओं के जुटने को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो चली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के चुनाव से पूर्व एनडीए (NDA) के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद की जा रही है. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें शामिल नहीं होंगे.

पटनाः पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती (Devi Lal birth anniversary) के मौके पर 25 सितंबर को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल होने वाले थे. लेकिन, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे.

इसे भी पढे़ं- तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट: चौटाला के बुलावे पर हरियाणा में दिग्गजों का जुटान, CM नीतीश भी होंगे शामिल

"25 सितंबर को हरियाणा के जिंद में चौधरी देवीलाल की जयंती किसान सम्मेलन के रूप में मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इसमें शामिल होने का न्योता मिला है. देवीलाल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आत्मीय संबंध रहा है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को लेकर तैयारी, वायरल फीवर और बिहार में बाढ़ के हालात के चलते मुख्यमंत्री इस समय बिहार से बाहर जाने की स्थिति में नहीं है. इसलिए वे इस सम्मेलन में शामिल नहीं हों सकेंगे. इस संबंध में ओम प्रकाश चौटाला को सूचना दे दी गई है. केसी त्यागी अब इस कार्यक्रम में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे."- ललन सिंह, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष

ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के मौके पर 25 सितंबर को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में कई सियासी दलों के नेताओं के जुटने की उम्मीद है. इसकी अगुवाई हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं को इसमें शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- ओवैसी जीका वायरस का दूसरा रूप, ये देश को बांटना चाहते हैं: राधामोहन सिंह

इसमें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल को न्योता भेजा गया है. एक मंच पर इन तमाम नेताओं के जुटने को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो चली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के चुनाव से पूर्व एनडीए (NDA) के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद की जा रही है. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें शामिल नहीं होंगे.

Last Updated : Sep 11, 2021, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.