ETV Bharat / city

23 जनवरी को PMCH के सुपर स्पेशलिटी के नए भवन का CM नीतीश करेंगे शिलान्यास

पीएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी के नए भवन का सीएम नीतीश कुमार 23 जनवरी को शिलान्यास करेंगे. अस्पताल के अधीक्षक प्राचार्य समेत सभी वरीय पदाधिकारी ने इसको लेकर तैयारियों का जायजा लिया.

new building of pmch
new building of pmch
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 6:52 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 9:06 PM IST

पटना: पटना मेडिकल कॉलेज को वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जनवरी को अस्पताल के नए सुपर स्पेशलिटी भवन का आधारशिला रखेंगे. दिन के 11:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएमसीएच के नए सुपर स्पेशलिटी भवन का आधारशिला रखेंगे और इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पीएमसीएच में तैयारी जोरों पर चल रही है और कार्यक्रम को लेकर अस्पताल के मैदान में मंच तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान टेलीमेडिसिन सुविधा से लोगों को मिले लाभ को देखते हुए अस्पताल में मुख्यमंत्री टेलीमेडिसिन सेंटर का भी उद्घाटन करने जा रहे हैं. अस्पताल के मेडिसिन, गायनी, सर्जरी और पेडियाट्रिक्स विभाग में टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू हो रही है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर जारी आदेश पर तेजस्वी ने कहा- 'करो गिरफ्तार'

बता दें कि पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल में बदलना है. इसको लेकर अस्पताल के नए भवन का निर्माण 3 पार्ट में पूरा किया जाएगा. कई पुराने ढांचे को तोड़कर वहां नए भवन का निर्माण किया जाएगा. पीएमसीएच को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए निर्माण कार्य के कारण अस्पताल में चिकित्सीय सेवा प्रभावित ना हो, इसको लेकर इस पूरे योजना को तीन पार्ट में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पीएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी भवन के निर्माण में कुल 5540 करोड़ रुपए की लागत आएगी और यह लगभग 5400 के करीब बेड की सुविधा होगी.

हेलीपैड का होगा निर्माण
पीएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी भवन को निर्माण करने में लगभग 7 साल का समय लगेगा और यहां आईसीयू के 500 बेड उपलब्ध होंगे. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के इमरजेंसी भवन के ऊपर हेलीपैड का निर्माण किया जाना है. यह सुविधा इसलिए तैयार की जा रही है, ताकि आने वाले समय में आपात स्थिति में यहां एयर एंबुलेंस उतारा जा सके.

पटना: पटना मेडिकल कॉलेज को वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जनवरी को अस्पताल के नए सुपर स्पेशलिटी भवन का आधारशिला रखेंगे. दिन के 11:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएमसीएच के नए सुपर स्पेशलिटी भवन का आधारशिला रखेंगे और इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पीएमसीएच में तैयारी जोरों पर चल रही है और कार्यक्रम को लेकर अस्पताल के मैदान में मंच तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान टेलीमेडिसिन सुविधा से लोगों को मिले लाभ को देखते हुए अस्पताल में मुख्यमंत्री टेलीमेडिसिन सेंटर का भी उद्घाटन करने जा रहे हैं. अस्पताल के मेडिसिन, गायनी, सर्जरी और पेडियाट्रिक्स विभाग में टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू हो रही है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर जारी आदेश पर तेजस्वी ने कहा- 'करो गिरफ्तार'

बता दें कि पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल में बदलना है. इसको लेकर अस्पताल के नए भवन का निर्माण 3 पार्ट में पूरा किया जाएगा. कई पुराने ढांचे को तोड़कर वहां नए भवन का निर्माण किया जाएगा. पीएमसीएच को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए निर्माण कार्य के कारण अस्पताल में चिकित्सीय सेवा प्रभावित ना हो, इसको लेकर इस पूरे योजना को तीन पार्ट में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पीएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी भवन के निर्माण में कुल 5540 करोड़ रुपए की लागत आएगी और यह लगभग 5400 के करीब बेड की सुविधा होगी.

हेलीपैड का होगा निर्माण
पीएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी भवन को निर्माण करने में लगभग 7 साल का समय लगेगा और यहां आईसीयू के 500 बेड उपलब्ध होंगे. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के इमरजेंसी भवन के ऊपर हेलीपैड का निर्माण किया जाना है. यह सुविधा इसलिए तैयार की जा रही है, ताकि आने वाले समय में आपात स्थिति में यहां एयर एंबुलेंस उतारा जा सके.

Last Updated : Jan 22, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.