ETV Bharat / city

लॉ एंड ऑर्डर को लेकर की समीक्षा बैठक: बोले CM नीतीश- 'गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखें'

बिहार में कानून व्यवस्था कायम रहे. त्योहारों के दिनों में कोई समस्या ना आए इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम ने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी फैलाता है तो उसपर त्वरित कार्रवाई करें. आगे पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 5:16 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में आगामी पूर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहें. अगर कोई गड़बड़ करने की कोशिश करता है तो पूरी सख्ती से कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें - दशहरा और निकाय चुनाव को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

''विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहें. अगर कोई गड़बड़ करने की कोशिश करता है तो पूरी सख्ती से कार्रवाई करें. अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे. अफवाह, द्वेष और नफरत फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखें और उन पर त्वरित कार्रवाई करें. असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें, सघन गश्ती और जांच अभियान चलाते रहें.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

सोशल मीडिया पर रखें ध्यान : समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणियों एवं पोस्ट से सांप्रदायिक तनाव एवं विवाद उत्पन्न करनेवालों पर पूरी नजर (Nitish Kumar On Law And Order) रखें. उनसे निपटने के लिए साइबर क्राइम सेल द्वारा सतत् निगरानी करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें. सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे, इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण करते रहें. बैठक में पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.


प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गयी जानकारी : बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा सुनील कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने अबतक की कुछ सांप्रदायिक तनाव एवं विवाद की घटनाएं, उसके कारण तथा उस पर की गई कार्रवाई, चिन्हित संवेदनशील जिले, शांति समिति की बैठक एवं विभिन्न समुदाओं के धर्म गुरुओं के साथ समन्वय, मिश्रित आबादी एवं धार्मिक स्थलों पर निगरानी एवं प्रतिनियुक्ति, शरारती तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर भीड़ नियंत्रण एवं नियमन हेतु उचित भीड़ प्रबंधन एवं यातायात नियंत्रण, सोशल मीडिया पर निगरानी, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति एवं स्वंय सेवकों की सहायता आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.




बैठक में आला अधिकारी रहे मौजूद : बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सचिव गृह जितेंद्र श्रीवास्तव, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जेएस गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी जितेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, विशेष सचिव गृह विकास वैभव, संयुक्त सचिव गृह दिनेश कुमार राय, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय गणेश कुमार उपस्थित थे.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में आगामी पूर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहें. अगर कोई गड़बड़ करने की कोशिश करता है तो पूरी सख्ती से कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें - दशहरा और निकाय चुनाव को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

''विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहें. अगर कोई गड़बड़ करने की कोशिश करता है तो पूरी सख्ती से कार्रवाई करें. अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे. अफवाह, द्वेष और नफरत फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखें और उन पर त्वरित कार्रवाई करें. असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें, सघन गश्ती और जांच अभियान चलाते रहें.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

सोशल मीडिया पर रखें ध्यान : समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणियों एवं पोस्ट से सांप्रदायिक तनाव एवं विवाद उत्पन्न करनेवालों पर पूरी नजर (Nitish Kumar On Law And Order) रखें. उनसे निपटने के लिए साइबर क्राइम सेल द्वारा सतत् निगरानी करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें. सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे, इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण करते रहें. बैठक में पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.


प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गयी जानकारी : बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा सुनील कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने अबतक की कुछ सांप्रदायिक तनाव एवं विवाद की घटनाएं, उसके कारण तथा उस पर की गई कार्रवाई, चिन्हित संवेदनशील जिले, शांति समिति की बैठक एवं विभिन्न समुदाओं के धर्म गुरुओं के साथ समन्वय, मिश्रित आबादी एवं धार्मिक स्थलों पर निगरानी एवं प्रतिनियुक्ति, शरारती तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर भीड़ नियंत्रण एवं नियमन हेतु उचित भीड़ प्रबंधन एवं यातायात नियंत्रण, सोशल मीडिया पर निगरानी, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति एवं स्वंय सेवकों की सहायता आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.




बैठक में आला अधिकारी रहे मौजूद : बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सचिव गृह जितेंद्र श्रीवास्तव, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जेएस गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी जितेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, विशेष सचिव गृह विकास वैभव, संयुक्त सचिव गृह दिनेश कुमार राय, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय गणेश कुमार उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 1, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.