पटना: राजधानी पटना (Crime in Patna) के आलमगंज थाना (Alamganj Police Station in Patna) क्षेत्र में इलाज कराने आए बाल कैदियों में से एक बाल कैदी फरार (Child Prisoner Absconding in Patna) हो गया. बाल कैदी को फरार होते देख सुरक्षाकर्मी भी दौरे लेकिन कैदी भागने में सफल रहा. कैदी चोरी के आरोप में मोकामा से आया था जिसकी जांच चल रही है. फिलहाल बाल कैदी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर 6 बाल कैदी फरार, छापेमारी जारी
दरअसल, गाय घाट स्तिथ बाल सुधार गृह से आज 6 बाल कैदी जांच कराने गुरुगोविंद सिंह अस्पताल पहुंचे. सभी कैदी इलाज कराकर कोर्ट में पेशी के लिए जाने लगे तभी एक कैदी रस्सी सरकाकर फरार हो गया. बाल कैदी के फरार होते देख सुरक्षाकर्मी भी दौरे लेकिन कैदी भागने में सफल रहा. कैदी भागने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी है.
बाल कैदी चोरी के आरोप में मोकामा से आया था जिसकी जांच चल रही है. कैदी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कम मचा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कैदी को चोर-चोर हल्ला किया जिससे गुलजारबाग स्टेशन के पास एक व्यक्ति कैदी को पकड़ा लेकिन उससे भी हाथ छुड़ाकर भाग निकला. कई रास्तों पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बाल कैदी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- यूपी : किशोर गृह में बंद 50 बाल कैदी कोरोना संक्रमित
ये भी पढ़ें- कटिहार: इलाज के दौरान बाल कैदी फरार, घंटों मशक्कत के बाद गिरफ्त में आया आरोपी