पटना: बहुचर्चित सृजन घोटाला ( Srijan Scam ) मामले में सीबीआई कोर्ट ( CBI Court ) पटना ने 8 लोगों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है. जिन 8 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है, उनमें घोटाले की किंग मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया के भी नाम शामिल है.
सीबीआई कोर्ट पटना ने सृजन महिला विकास समिति से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेट पुर्णेंदु कुमार, मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया, सतीश कुमार झा, सीमा देवी, जेसमा खातून, राजरानी वर्मा, अर्पण वर्मा, रुबी कुमारी की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में दो बड़े गड़बड़झालों से NGO बदनाम, सरकार की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल
इससे पहले कोर्ट ने इन आरोपितों को सीबीआई कोर्ट में उपस्थिति के लिए समन जारी किया था, लेकिन ये लोग कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए है. आरोपितों के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर सीबीआई कोर्ट ने वारंट किया था. सीबीआई ने इसका तामिला कर कोर्ट को वापस कर दिया. इसके बाद सीबीआई के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने आठ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है.
गौरतलब है कि इस मामले की आरोपित सृजन महिला विकास समिति की मैनेजर सरिता झा और शुभ लक्ष्मी सृजन घोटाले के दूसरे अन्य मामले में न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं. सीबीआई कोर्ट ने इन दोनों को कोर्ट में पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: सृजन घोटाले में फरार मुख्य आरोपी अमित और रजनी प्रिया की संपत्ति जब्त
बता दें कि पूरा मामला भागलपुर कोतवाली से संबंधित है. आरोप है कि आरोपितों ने आपसी षड्यंत्र करके पद का दुरुपयोग करते हुए सृजन संस्थान को लाभ पहुंचाने की नीयत से कर्मियों की मदद से एक अरब 69 करोड़ रुपये से अधिक राशि का गबन कर सरकारी राशि का बंदरबाट किया है
कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने सृजन घोटाले में शामिल सरकारी पदाधिकारी समेत सात लोगों पर बड़ी कार्रवाई की थी. ED ने गाजियाबाद, पटना, नई दिल्ली, भागलपुर में आरोपितों के 12 फ्लैट और 5 प्लॉट के अलावा एक स्कॉर्पियो और बैंक खातों में जमा एक लाख 20 हजार रुपये भी जब्त किए थे.