पटना/नई दिल्ली : बेगूसराय गोलीकांड और बिहार में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravishankar Prasad) ने कहा है कि बिहार में खौफ का माहौल बढ़ रहा है, कुशासन आ गया है. बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने तो पहले ही आगाह कर दिया था कि अगर आरजेडी की सरकार आएगी तो बिहार में खौफ का राज और कुशासन आ जाएगा क्योंकि आरजेडी की बुनियाद ही ऐसे माफिया और भ्रष्ट लोगों पर खड़ी है.
ये भी पढ़ें - मोदी के नाम पर जीतकर बहुत बड़ा धोखा नीतीश ने किया है, जनता देगी जवाब- रविशंकर प्रसाद
'नीतीश कुमार स्वांग रच रहे हैं' : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि बिहार में खौफ का माहौल बढ़ रहा है. बिहार के व्यापारी, शिक्षक, निवेशक सब दुखी हैं कि जाएं तो जाएं कहां? बड़े निवेशक राज्य में अपने कारोबार को समेटने में लग गए हैं लेकिन नीतीश कुमार दिल्ली आकर सुशासन बाबू का स्वांग रच रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को दिल्ली में आकर सुशासन बाबू का स्वांग बंद कर बिहार पर ध्यान देने की नसीहत देते हुए कहा कि नए मित्रों (आरजेडी) के साथ उन्हें क्या-क्या पदवी मिल रही है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री कुछ कर पाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. जबकि बीजेपी के साथ सरकार चलाते समय नीतीश कुमार बहुत गुस्सा करते थे, नाराज होकर दिल्ली के बड़े-बड़े कार्यक्रमों में भी नहीं आते थे.
''नीतीश कुमार के दिल्ली से वापस जाते ही कांग्रेस और सीपीएम में तकरार शुरू हो गई है. तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से भी कांग्रेस के खिलाफ आवाज आने लगी है. बीजेपी बिहार के लोगों के साथ खड़ी है, पार्टी के नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और पार्टी वहां पर प्रामाणिक सुशासन देने का काम करेगी.''- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद