ETV Bharat / city

दरभंगा के नवनिर्वाचित बीजेपी MLC सुनील चौधरी बोले, सबों के लिए करेंगे काम, धर्म और जाति का नहीं होगा बंधन - बिहार न्यूज

बिहार विधान परिषद के 24 नवनिर्वाचित विधान पार्षदों (24 Newly Elected MLC) ने आज शपथ ली. शपथ के बाद दरभंगा के बीजेपी के नवनिर्वाचित एमएलसी सुनील चौधरी ने कहा कि उनकी जीत सभी धर्म और जाति के जनप्रतिनिधियों की मदद से हुआ है. वे सबों के लिए काम करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

नवनिर्वाचित एमएलसी सुनील चौधरी
नवनिर्वाचित एमएलसी सुनील चौधरी
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:33 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के उपसभागार में नवनिर्वाचित 24 एमएलसी ने शपथ ली. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे. दरभंगा निकाय क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए बीजेपी एमएलसी सुनील चौधरी ने कहा कि इस चुनाव में सभी जाति धर्म और वर्ग के जनप्रतिनिधियों ने हमारा साथ दिया है. जनप्रतिनिधियों की जो भी समस्या होगी, वह हम सदन में उठाएंगे और सरकार से उन समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार के 24 नवनिर्वाचित MLC ने ली शपथ, समारोह में CM नीतीश और तेजस्वी यादव भी हुए शामिल


जनप्रतिनिधियों को विकास पर भरोसाः एमएलसी सुनील चौधरी ने कहा कि चुनाव के समय में बहुत कम समय मिला. फिर भी मैंने 309 पंचायतों का दौरा किया. विपक्षी भी कहते थे कि इस बार का चुनाव वह जीतेंगे लेकिन जिस तरह से जनप्रतिनिधियों ने हमें वोट किया है, इससे स्पष्ट हो गया कि जनप्रतिनिधि भी विकास चाहते हैं. बिहार का जिस तरह से विकास हो रहा है, उस पर उन्हें भी भरोसा है.


पहले विधायक रह चुके हैं सुनील चौधरीः बता दें कि सुनील चौधरी पहले जनता दल यूनाइटेड में थे. वे एक बार विधायक भी रह चुके हैं. इस बार जदयू छोड़कर बीजेपी में चले गये और दरभंगा निकाय क्षेत्र से विधान पार्षद का चुनाव जीतने में सफल हुए. जब उनसे पूछा गया कि पहले जदयू में थे. अब आप बीजेपी में आ गये हैं. इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. एमएलसी सुनील चौधरी ने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधियों ने हमारा साथ दिया है. सदन के भीतर और बाहर सबों के लिए काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election Result: विधान परिषद चुनाव में थर्ड आकर भी उच्च सदन में टॉप पर JDU

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के उपसभागार में नवनिर्वाचित 24 एमएलसी ने शपथ ली. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे. दरभंगा निकाय क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए बीजेपी एमएलसी सुनील चौधरी ने कहा कि इस चुनाव में सभी जाति धर्म और वर्ग के जनप्रतिनिधियों ने हमारा साथ दिया है. जनप्रतिनिधियों की जो भी समस्या होगी, वह हम सदन में उठाएंगे और सरकार से उन समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार के 24 नवनिर्वाचित MLC ने ली शपथ, समारोह में CM नीतीश और तेजस्वी यादव भी हुए शामिल


जनप्रतिनिधियों को विकास पर भरोसाः एमएलसी सुनील चौधरी ने कहा कि चुनाव के समय में बहुत कम समय मिला. फिर भी मैंने 309 पंचायतों का दौरा किया. विपक्षी भी कहते थे कि इस बार का चुनाव वह जीतेंगे लेकिन जिस तरह से जनप्रतिनिधियों ने हमें वोट किया है, इससे स्पष्ट हो गया कि जनप्रतिनिधि भी विकास चाहते हैं. बिहार का जिस तरह से विकास हो रहा है, उस पर उन्हें भी भरोसा है.


पहले विधायक रह चुके हैं सुनील चौधरीः बता दें कि सुनील चौधरी पहले जनता दल यूनाइटेड में थे. वे एक बार विधायक भी रह चुके हैं. इस बार जदयू छोड़कर बीजेपी में चले गये और दरभंगा निकाय क्षेत्र से विधान पार्षद का चुनाव जीतने में सफल हुए. जब उनसे पूछा गया कि पहले जदयू में थे. अब आप बीजेपी में आ गये हैं. इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. एमएलसी सुनील चौधरी ने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधियों ने हमारा साथ दिया है. सदन के भीतर और बाहर सबों के लिए काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election Result: विधान परिषद चुनाव में थर्ड आकर भी उच्च सदन में टॉप पर JDU

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.